बढ़ती ठंड के कारण बदला स्कूलों का समय, स्कूल शिक्षा विभाग ने जारी किया आदेश
भोपाल- एमपी में लगातार बढ़ते शीतलहर के प्रकोप के कारण स्कूलों के समय में बदलाव बदलाव कर दिया गया है। अब सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल 10 बजे या उसके बाद ही खुलेंगे। राज्य शासन के स्कूल शिक्षा विभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू हो गया है लेकिन यह आदेश सोमवार को रात में आया है, ऐसे में जिन स्कूलों के बच्चों के पास इसकी सूचना नहीं पहुंच पाएगी, उनको एक दिन यानि मंगलवार की छूट दी जाएगी। इसके बाद बुधवार से सभी स्कूलों को इस आदेश को लागू करना ही होगा।
गौरतलब है कि प्रदेश में पिछले दो-तीन दिनों से शीत लहर और ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। इसके चलते मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने स्कूलों के संचालन के समय में बदलाव के निर्देश अफसरों को दिए थे। सीएम के निर्देश मिलते ही स्कूल शिक्षा विभाग के उप सचिव प्रमोद सिंह ने सभी जिलों के कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारियों को स्कूल 10 बजे से खोलने के आदेश जारी कर तत्काल प्रभाव से इसका पालन करने को कहा है। यह आदेश प्रदेश के सभी बोर्डों के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों में लागू होगा।
क्या है आदेश
जारी आदेश के अनुसार ऐसे सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल जो सुबह जल्दी संचालित होते हैं वे अब सुबह 10 बजे खुलेंगे। राज्य में दो शिफ्ट में लगने वाले स्कूल भी अब 10 बजे से ही खुल सकेंगे। इसके अलावा ऐसे सरकारी स्कूल जो सुबह 10.30 से लगते हैं, वे अफने समय के अनुसार संचालित होंगे। राज्य के स्कूल शिक्षा विभाग ने आदेश में ये साफ कर दिया है कि इस दौरान चल रहीं कक्षा 6वीं से 12वीं तक की परीक्षाओं का समय पहले से तय टाइम टेबल के अनुसार ही होगा।
कलेक्टर से छीने थे सरकार ने अधिकार
प्रदेश सरकार ने बीते दिनों कलेक्टर्स से स्कूलों में छुट्टी देने और उनका समय बदलने के अधिकार वापस ले लिए थे। सरकारी आदेश में कहा गया था कि इस संबंध में कलेक्टर्स की सूचना पर राज्य सरकार द्वारा ही स्कूलों में अवकाश या समय बदलने के आदेश जारी जाएंगे। इसी नियम के तहत सोमवार को पहला आदेश जारी किया गया है, जो पूरे प्रदेश में लागू होगा। अब आगामी आदेश तक प्रदेश के सभी जिलों में स्कूल सुबह 10 बजे के बाद ही खुल सकेंगे।