सीएमएचओ की मेहरबानी से डॉक्टर चला रहे निजी क्लीनिक मरीज़ हो रहे परेशान— जय सिंह राजू
सीधी कार्यालय समय में डॉक्टर निजी क्लीनिक में व्यस्त रहते हैं डॉक्टरों की व्यस्तता से मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है उक्त बातें मुलायम सिंह यादव यूथ ब्रिगेड प्रदेश महासचिव जयसिंह राजू ने कहीं उन्होंने कहा कि सरकारी अस्पतालों में सुविधाओं का अभाव है परिजनों के लिए रहने की कोई व्यवस्था नहीं है मरीज समुचित उपचार के अभाव में निजी क्लीनिक में जाने को मजबूर होते हैं और सिविल सर्जन से लेकर अपनी निजी क्लीनिक चलाने वाले डॉक्टर के हाथों मरीजों को लुटना पड़ता है यह बात कई बार जनप्रतिनिधि हो या मीडिया के माध्यम से उठाई जाती रही लेकिन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी या कलेक्टर साहब पता नहीं क्यों कार्यवाही करने से परहेज करते हैं हिदायत देकर छोड़ने से बार-बार जिम्मेदार लोग वही गलतियां दोहराते रहते हैं और अस्पताल प्रबंधन की व्यवस्था है कि सुधारने का नाम नहीं ले रही है समुचित उपचार और समुचित व्यवस्था न होने के कारण मरीजों को अपनी व्यवस्था न होते हुए भी बाहर जिलों में दवाई कराने के लिए दौड़ना पड़ता है और जो मरीज निजी क्लिनिको में नहीं पहुंच पाए शायद वह जीवन और मौत से संघर्ष करते हुए अंततः मृत्यु को प्राप्त हो जाते हैं इन अव्यवस्थाओं को देखते हुए राजू ने जिम्मेदार अधिकारियों का ध्यान आकर्षित करते हुए कहा है कि अगर सरकारी अस्पताल व्यवस्था नहीं सुधरी तो यह जिम्मेदारी प्रशासन की होगी और समाजवादी पार्टी उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगी।