Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

कुसमी थाना अंतर्गत रहने की जनप्रतिनिधियो ने जताई सहमत,थाना प्रभारी ने ली थी बैठक

Advertisement

कुसमी थाना अंतर्गत रहने की जनप्रतिनिधियो ने जताई सहमत,थाना प्रभारी ने ली थी बैठक

अमित श्रीवास्तव
मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन भोपाल के निर्देश के परिपालन मे कुसमी थाना प्रभारी बी बी तिवारी ने सीमावर्ती गांवो के जनप्रतिनिधियो को बुलाकर कुसमी थाना मे बैठक का आयोजन किया,थाना कुसमी क्षेत्र के दूर दराज के ग्रामों के जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक बैठक मे आये हुये थे जिसमे सीमावर्ती गांव ग्राम पंचायत मजिगमा भदौरा बेल्ड़िहा एवं टमसर गोतरा रामपुर बजबई के नागरिकों से चर्चा की गई जिसमे लोगो एवं जन प्रतिनिधियो ने थाना कुसमी के अंदर ही रहने व निकट के चौकी मड़वास एवं थाना भुइमाड में जाने की सहमत चाही गई जिसमें सभी जनप्रतिनिधियों एवं नागरिकों द्वारा थाना कुसमी अंतर्गत ही रहने की सहमति दी गई है।एवं अन्य थाना व चौकी में जाने की लोगो ने असहमति जताई और सर्वसम्मत से थाना कुसमी के अंतर्गत रहने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया,वैठक मे शिव प्रताप सिहं ,संत कुमार जायसवाल इन्द्रप्रकाश गुप्ता,रायसिहं,के पी सिहं,चंद्रभान सिंह,मकरंद सिंह सरपंच ,मदन कुमार गुप्ता वंश बहादुर प्रजापति,अमित श्रीवास्तव दिनेश कुमार सेन, दिनेश सिंह, तेज बहादुर सिंह रघुनाथ सिंह, जगजीवन पनिका,अनीता सिहं आक्रमण सिहं तिलकधारी सिहं,शिवमूरत विश्वकर्मा,फूलबाई पनिका तीरथ सिहं उर्पेती,लक्ष्मीकान्त तिवारी,भैयालाल साकेत,गुलाब सिहं संतोष सिहं,सुरेन्द्र जायसवाल धर्मराज गोस्वामी,प्रदीप कुमार साहू,राज बहादुर सिहं,चंद्रभान सिंह सूर्य किरण सिंह गुलाब सिंह राम बहादुर सिंह सहित कई क्षेत्र के सीमावर्ती लोग उपस्थित थे,वैठक मे टमसार मे पुलिश सहायता केन्द्र बनने का प्रस्ताव भी लोगो के द्वारा रखा गया है।

Advertisement

इनका कहना है
टमसार क्षेत्र मे क्षेत्रीय लोगो की मांग थी और उनके मांग को लेकर आज कुसमी की बैठक मे पुलिश सहायता चौकी टमसार मे खोलने की सहमति बनी है।हम सभी शासन को प्रस्ताव भेजकर पुलिश सहायता केन्द्र खोलने की मांग की है।जिससे क्षेत्रीय जनता को सुरक्षा मिल पायेगी।

इन्द्रप्रकाश गुप्ता छोटे
जिला उपाध्यक्ष
भा.जनता युवामोर्चा

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!