Advertisement
Cm मोहन का बयान 10 तारीख को आएगी लाड़ली बहना कि राशि, तीन से चार दिन मनाया जाएगा उत्सव
इंदौर- मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि मकर संक्रांति पर मध्य प्रदेश में तीन से चार दिन उत्सव बनाया जाएगा। इस दौरान पारंपरिक पतंगबाजी, गुल्ली-डंडे सहित अन्य खेल होंगे। वहीं, युवाओं को इस पर्व का वैज्ञानिक महत्व बताने के लिए विज्ञान जागरूकता संबंधित आयोजन होंगे, जिसमें विज्ञानी भी शामिल होंगे। इसके अलावा प्रदेश में 10 से 15 जनवरी के बीच महिला सशक्तीकरण पर आधारित विभिन्न कार्यक्रम होंगे। लाड़ली बहना योजना की राशि बहनों के खातों मे 10 जनवरी को जमा होगी।
Advertisement
मोहन यादव ने इंदौर में कलेक्टर कार्यालय में वीडियो कान्फ्रेंसिंग से युवा दिवस, मकर संक्रांति और लाड़ली बहना योजना के क्रियान्वयन के संबंध में बैठक ली। मुख्यमंत्री ने आगामी कार्यक्रमों की विस्तृत कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश अधिकारियों को दिए।