Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी- दिव्यांग का सहारा बना आश्रय स्थल,कलेक्टर की पहल पर सड़क से पहुंचे…

Advertisement

सीधी- दिव्यांग का सहारा बना आश्रय स्थल,कलेक्टर की पहल पर सड़क से पहुंचे…

सीधी- सीधी जिले में संचालित आश्रम स्थल एक दिव्यांग के लिए वरदान साबित हुआ बीती शाम खराब मौसम के बावजूद एक दिव्यांग जो जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय किसी कार्य से आए थे अपने घर नहीं जा पाया और मजबूरी बस सड़क के किनारे ही सो रहे थे जिसकी जानकारी होने पर जिला कलेक्टर द्वारा उन्हें आश्रय स्थल पहुंचाया गया।

Advertisement

दरअसल ग्राम पतुलखी के दिव्यांग राममिलाप पाठक कल शुक्रवार 5 जनवरी को किसी कार्य से कलेक्ट्रेट आये थे, मौसम की खराबी के कारण घर नहीं जा पाए। इसकी जानकारी मिलने पर कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देश पर उन्हें नगर पालिका द्वारा संचालित आश्रय स्थल में ले जाया गया।

सीधी कलेक्टर साकेत मालवीय ने जिले के गणमान्य नागरिकों से अपील की है कि नगर पालिका क्षेत्र में आश्रय स्थल संचालित है, यदि किसी जरूरतमंद को रात में ठहरने की जगह नहीं मिल रही हो तो उसे जिला चिकित्सालय परिसर सीधी अवध होटल के बगल में संचालित आश्रय स्थल पहुंचाने में मदद करें। आप इसकी सूचना नगर पालिका या प्रशासन को भी दे सकते हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!