विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में आज होने वाले कार्यक्रम
सीधी- नोडल अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि 6 जनवरी को जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बघोर में एवं ग्राम पंचायत भवन मेढ़ौली में शिविर का आयोजन किया जायेगा। इसी प्रकार मझौली अंतर्गत पंचायत कार्यालय परिसर बकवा में एवं दरिया पंचायत कार्यालय परिसर दरिया में, कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर कुसमी में एवं शासकीय हाईस्कूल परिसर सोनगढ़ में तथा सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर जमुनिहा कला में, ग्राम पंचायत परिसर उपनी में, ग्राम पंचायत परिसर बैरिहा पूर्व में एवं ग्राम पंचायत परिसर नेबूहा पश्चिम में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर प्रात: 10 बजे से शायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है।