Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का घर-घर चल रहा है अक्षत अभियान

Advertisement

श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह का घर-घर चल रहा है अक्षत अभियान

सीधी-श्रीराम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी को अयोध्या में होने वाला है। जिसके प्रचार-प्रसार का कार्य पूरे भारत वर्ष में चल रहा है। इसी के तहत कई रामकार्य श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समिति सीधी द्वारा जिले में किया जा रहा है। जिसमें प्रमुख रूप से बस्तियों, मोहल्लों एवं ग्रामों में सुबह प्रभात फेरी तथा आमंत्रण अक्षत वितरण का कार्य घर-घर चल रहा है। चर्चा के दौरान श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह समिति के जिला संयोजक ने बताया कि श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह के निमित्त सीधी जिले में पूरे भारतवर्ष की भॉति रामकार्य किये जा रहे हैं। यह अभियान सीधी नगर, मझौली, रामपुर नैकिन, चुरहट, कुसमी, बहरी, सिहावल एवं सेमरिया के सभी मंडलो एवं ग्रामों में भी चल रहा है। जिसमें अक्षत वितरण का अभियान एक जनवरी से पंद्रह जनवरी तक चलेगा। जागरण हेतु संगीतमय प्रभात फेरी सुबह गॉव एवं मोहल्ले में श्री राम जय राम जय जय राम की धुन के साथ निकाली जा रही है। जिसमें युवा एवं मातृषक्तियॉ भी शामिल है। सायंकाल प्रमुख मंदिरो में भजन संध्या का कार्यक्रम प्रतिदिन चल रहा है। साथ ही घर-घर अक्षत अभियान भी चलाया जा रहा है। जिसमें श्री राम जन्मभूमि प्राण प्रतिष्ठा समारोह तीर्थ क्षेत्र अयोध्या से आए अक्षत का वितरण, जानकारी पत्रक है एवं पूजन हेतु श्री राम मंदिर का छायाचित्र भी दिया जा रहा है। प्रत्येक घरों में यह अभियान निरंतर चल रहा है। पूरे जिले में हमारा लक्ष्य सभी घरों तक पहूॅचना है। इसके लिये ग्राम एवं मोहल्ला स्तर तक संचालन समिति बनाई गई है। सबके राम सबमें राम को चरितार्थ करते हुये सभी रामभक्त उक्त कार्य में लगे है। इसके बाद 16 से 22 जनवरी तक विशेष कार्यक्रम जिले के सभी मंदिरों में चलेगा। उक्त अभियान में सभी जिले वासियों का पूर्ण सहयोग मिल रहा है। सीधी जिला राममय है।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!