Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

ICC T20 World Cup:का शेड्यूल हुआ जारी, 9 जून को होगा भारत का पाकिस्तान से सामना

Advertisement

ICC T20 World Cup:का शेड्यूल हुआ जारी, 9 जून को होगा भारत का पाकिस्तान से सामना

नई दिल्ली-आईसीसी ने टी20 विश्व कप 2024 का शेड्यूल जारी कर दिया है। टीम इंडिया का पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ होगा। भारत बनाम पाकिस्तान मैच 9 जून को खेला जाएगा। मैन इन ब्लू का तीसरा मैच 12 जून को अमेरिका और 15 जून को कनाडा से चौथा मैच होगा। यूएस और वेस्टइंडीज में होने वाले इस टूर्नामेंट में 20 टीमें हिस्सा लेंगी। सभी टीमों को पांच-पांच टीम के 4 ग्रुप में बांटा गया है।

Advertisement

कब से शुरू होगा टी20 विश्व कप 2024?

टी20 वर्ल्ड कप 1 जून से शुरू होगा। पहला सेमीफाइनल 26 जून को गुयाना और दूसरा 27 जून को त्रिनिदाद में खेला जाएगा। फाइनल मैच 29 जून को बारबाडोस में होगा। टूर्नामेंट में कुल 55 मैच खेले जाएंगे।

ग्रुप ए- भारत, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, अमेरिका
ग्रुप बी- इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड, ओमान
ग्रुब सी- न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, युगांडा, पापुआ न्यू गिनी
ग्रुप डी- साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, बांग्लादेश, नीदरलैंड्स, नेपाल

तीन चरण में होगा टी20 विश्व कप 2024

लीग स्टेज 1 से 18 जून के बीच खेला जाएगा। हर ग्रुप की टीमों को आपस में एक-एक मैच खेलना है। हर ग्रुप की टॉप दो टीमें अगले स्टेज में पहुंचगी।

सुपर 8 19 से 24 जून के बीच होगा। हर ग्रुप की शीर्ष दो टीमें भाग लेंगी। कुल 8 टीमें आपस में एक-एक मुकाबला खेलेंगी। टॉप 4 टीमें नॉकआउट स्टेज में जगह बनाएंगी।

सुपर 8 में जीतने वाली टीमें सेमीफाइल में जाएंगी। पहला सेमीफाइनल 26 और दूसरा मैच 27 जून को खेला जाएगा। 29 जून को टूर्नामेंट का फाइनल मैच खेला जाएगा।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!