Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी में मतदान आज,ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का रहेगा अवकाश

Advertisement

 सीधी में मतदान आज,ग्राम पंचायतों में श्रमिकों का रहेगा अवकाश

प्रात: 7 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक होगा मतदान

Advertisement

पंचायतों के उप-निर्वाचन 2023 के लिये मतदान 5 जनवरी को प्रात: 7 बजे से अपरान्ह् 3 बजे तक होगा। पंच पदों का मतदान मतपेटी द्वारा एवं सरपंच पदों को मतदान ईव्हीएम द्वारा होगा। पंच पदों की मतगणना मतदान केन्द्र पर ही मतदान के तुरन्त बाद की जावेगी तथा सरपंच पदों की मतगणना ईव्हीएम खण्ड मुख्यालय पर 9 जनवरी को निर्धारित मतगणना स्थलों पर की जावेगी।
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी साकेत मालवीय ने आदेश जारी कर मतदान केन्द्रों पर शांति व्यवस्था बनाये रखने एवं निर्विघ्न रूप से मतदान तथा मतगणना का कार्य सम्पन्न कराये जाने के लिए अधिकारियों को सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं जोनल अधिकारी नियुक्ति किया है। जिले में जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर के मतदान केन्द्र 183-प्रा.शा.भ. विजयपुर एवं 184 प्रा.शा.भ. जोरौधा में सरपंच तथा कोचिटा 213 मा.शा.भ. डाड़ी में पंच पद के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट निवेदिता त्रिपाठी नायब तहसीलदार गोपद बनास, जोनल अधिकारी विजयपुर डॉ. प्रेमलाल मिश्र जिला शिक्षा अधिकारी सीधी, डांडी अशोक तिवारी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को बनाया गया है। इसी प्रकार रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत बडेसर के मतदान केन्द्र 303 शा.शि.गा.शाला पुराना भवन मझटोला बडेसर में पंच के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट सुदामा कोल नायब तहसीलदार रामपुर नैकिन, एवं जोनल अधिकारी सौरभ शशि पाठक अनु. अधिकारी ग्रा.या.से. चुरहट तथा कुसमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत वस्तुआ के मतदान केन्द्र 19 मा.शा.भ. वस्तुआ, 20 मा.शा.भ. मेढ़की एवं 21 प्रा.शा.भ. रामगढ़ में सरपंच पद के लिए सेक्टर अधिकारी नारायण सिंह नायब तहसीलदार कुसमी एवं जोनल अधिकारी ज्ञानेन्द्र प्रसाद मिश्रा मुख्य कार्य. अधि. जनपद पंचायत कुसमी को बनाया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया है कि सम्पूर्ण मतदान एवं मतदान केन्द्रों पर होने वाली मतगणना कार्य को निर्विघ्न रूप से शांतिपूर्वक सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि मध्यप्रदेश राज्य म.प्र. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रि-स्तरीय पंचायतों के उप निर्वाचन 2023 के लिये जारी किये गये निर्वाचन कार्यक्रम अनुसार संबंधित क्षेत्र में मतदान आज 5 जनवरी को संबंधित पंचायत क्षेत्र में स्थित उद्योग, कारखाने, व्यापारिक प्रतिष्ठान, दुकानों में कार्य करने वाले मतदाताओं को मतदान के समुचित अवसर प्रदान करने के अवसर प्रदान किया जावे।

उन्होंने बताया है कि जिले में आज जनपद पंचायत सीधी अन्तर्गत ग्राम पंचायत विजयपुर के मतदान केन्द्र 183-प्रा.शा.भ. विजयपुर एवं 184 प्रा.शा.भ. जोरौधा में सरपंच तथा कोचिटा 213 मा.शा.भ. डाड़ी में पंच पद के लिए मतदान होगा। इसी प्रकार रामपुर नैकिन अन्तर्गत ग्राम पंचायत बडेसर के मतदान केन्द्र 303 शा.शि.गा.शाला पुराना भवन मझटोला बडेसर में पंच तथा कुसमी अन्तर्गत ग्राम पंचायत वस्तुआ के मतदान केन्द्र 19 मा.शा.भ. वस्तुआ, 20 मा.शा.भ. मेढ़की एवं 21 प्रा.शा.भ. रामगढ़ में सरपंच पद के लिए मतदान होगा। उन्होंने श्रम पदाधिकारी सीधी को आयोग के निर्देशानुसार उक्त संबंध में समुचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!