Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सीजन-5 का भव्य शुभारंभ

Advertisement

विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सीजन-5 का भव्य शुभारंभ

सीधी शहर के वैष्णवी गार्डन में आयोजित हो रहे विंध्य अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव सीजन-5 का आगाज हो चुका है। महोत्सव का शुभारंभ सीधी विधायक रीती पाठक तथा पद्मश्री बाबूलाल दाहिया के द्वारा किया जाएगा। फिल्म महोत्सव का आगाज शहीद भगत सिंह के जीवन के आखिरी पलों पर केंद्रित फिल्म द लास्ट मील से होगा। फिल्म का निर्देशन केतकी पांडेय ने किया है। वहीं महोत्सव का समापन राष्ट्रीय पुरुस्कार प्राप्त फीचर फिल्म अंतद्र्वंद के प्रदर्शन से किया जाएगा। जिसका निर्देशन सुशील राजपाल द्वारा किया गया है।
तीन दिवसीय फिल्म महोत्सव में विभिन्न प्रकार के कला प्रदर्शनी का आयोजन होगा जिसमें मध्यप्रदेश टूरिज़म हस्त शिल्प स्टॉल परिसर में लगाया गया है। साथ ही फि़ल्म प्रदर्शन के बाद चर्चा परिचर्चा का सत्र रखा गया है जिसके दौरान देश विदेश से पधारे फिल्मकारों से चर्चा होगी। महोत्सव के अंतिम दिन भरतनाट्यम नृत्य का प्रदर्शन कोलकाता की तमेका चक्रवर्ती के द्वारा किया जाएगा। बताया गया कि ब्रिटिश काउंसिल की फिल्म डायरेक्टरी में शामिल विंध्य अंतर्राष्ट्रीय फिल्म महोत्सव, जिओ मामी मुंबई फिल्म फेस्टिवल में मध्य प्रदेश से आमंत्रित किया जाने वाला एकलौता फिल्म फेस्टिवल है। यह महोत्सव देश-विदेश के स्वतंत्र फिल्मकारों के बीच लोकप्रिय हो चुका है। इसका पांचवां सीजन और अधिक प्रभावी व बेहतर तरीके से आयोजित किया जा रहा है।
बाक्स
74 फिल्मों का होगा प्रदर्शन
तीन दिवसीय इस महोत्सव में 13 फीचर फिल्में, 40 शॉर्ट फिल्में, 5 मध्य प्रदेश के निर्देशकों की फिल्में, 16 ट्राइबल डॉक्युमेंट्री फिल्मों का चयन किया गया है, जिनका प्रदर्शन किया जाएगा। महोत्सव में भारत के अलावा यूनाइटेड स्टेट, जर्मनी, रशियन फेडरेशन, कनाडा, यूनाइटेड किंगडम, टर्की, स्पेन, सिंगापुर, रोमानिया, क़तर, न्यूजीलैंड, नेपाल, इजऱाइल, इंडोनेशिया, चायना, बुल्गारिया, ब्राज़ील, बांग्लादेश, ऑस्ट्रिया और ऑस्ट्रेलिया की फिल्मों ने इस महोत्सव में हिस्सा लिया है। बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता, कवि और थियेटर कलाकार अखिलेंद्र मिश्रा महोत्सव में शिरकत करने सीधी आयेंगे।
बाक्स
विदेशी धरती के ये मेहमान आएंगे
महोत्सव में भारत के बाहर से आने वाले फिल्म निर्देशकों में न्यूयॉर्क से हैजल पूलर, जेकब पूलर, लिली पूलर, यूनाइटेड स्टेट्स से रिचर्ड सिलबेर, स्वीडन से एना भोलमार्क, नेपाल से आलोक तुलधर, बांग्लादेश से सहादत सगोर शामिल हैं। वहीं भारत से आने वाले प्रमुख निर्देशकों में कोलकाता से सोमनाथ मंडल, मुंबई से राघव परमार, असम से निपॉन धोलुआ, बंगलौर से गौरी श्रीनिवास, हरियाणा से पवित्र वर्मा, इंदु बाला, चेन्नई से अमुधवनन पी, नई दिल्ली से सौम्या श्रीवास्तव, ग्वालियर से हर्षराज गोंड, सागर से राहुल पांडेय, ग्वालियर से रोहित पाटीदार, शहडोल से सागर दास आदि शामिल हैं।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!