Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सीधी के सवैचा और सिहावल पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

Advertisement

सवैचा और सिहावल पहुंची विकसित भारत संकल्प यात्रा

सीधी-विकसित भारत संकल्प यात्रा गुरुवार 4 जनवरी को विधानसभा क्षेत्र सिहावल के ग्राम पंचायत सवैचा एवं सिहावल पहुंची। यात्रा का ग्रामवासियों द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन व माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि एवं अन्य अतिथियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया एवं स्थानीय कलाकारों एवं छात्राओं द्वारा स्वागत गीत प्रस्तुत किया गया। इस अवसर पर विभागीय अधिकारियों द्वारा जनहितैषी योजनाओं के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक सिहावल विश्वामित्र पाठक ने कहा कि संतों महात्माओं एवं हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अयोध्या में भगवान राम की प्राणप्रतिष्ठा 22 जनवरी को कर रहे हैं। उस दिन हम सबको वहां जाने की जरूरत नहीं है, हम सब यहीं अपने.अपने घरों में दिवाली जैसा उत्सव मनाएं। विधायक ने कहा कि आप लोगों ने भारी मतों से विजय दिलाई इसके लिए मैं आप सबका तहेदिल से आभारी हूं। जिस आशा और विश्वास के साथ आप लोगों ने मुझे सेवा करने का मौका दिया है मैं आप सब के विश्वास पर खरा उतरूंगा। विकसित भारत संकल्प यात्रा के प्रमुख उद्देश्य के विषय में चर्चा करते हुए विधायक ने कहा कि आपके ग्राम पंचायत में जो भी व्यक्ति किसी भी योजना का लाभ लेने से वंचित है यहां अपने आवेदन दें, पंजीयन कराएं। आपको वो लाभ मिलेगा जिसके लिए आप पात्र हैं। विकसित भारत संकल्प यात्रा पूरे भारत में एक अभिनव परिवर्तनकारी अभियान है जिसमें लोगों की जिंदगी में विकास पूर्ण परिवर्तन तथा आशाए उम्मीदों को जीवंत किया है। आपके ग्राम पंचायत में ही सभी योजनाओं का पात्रतानुसार लाभ प्रदान करना इस यात्रा का प्रमुख उद्देश्य है। विधायक ने कहा कि हमारा यह क्षेत्र अभी कई जनहितैषी योजनाओं से अछूता है। आज तक कई लोग योजनाओं के लाभ से वंचित हैं, जिन्हे केंद्र व राज्य सरकार की किसी भी योजना का लाभ नहीं मिल रहा वो सभी लोग अपने आवेदन कीजिए। उज्ज्वला योजना, आयुष्मान कार्ड योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, बीपीएल सूची में नाम, जिन्हे ये सब लाभ नहीं मिल रहा वो सभी अपना आवेदन करें, हर पात्र व्यक्ति को लाभ जरूर मिलेगा। किसानों के हित से संबंधित रोजगार गारंटी योजना में कई ऐसी योजनाएं हैं जिनसे किसान भाई अपनी जमीन का सुधार कर सकते हैं, खेत का पानी खेत में ही रोकें, उन्नत खेती करें, हमारे सरकार द्वारा बनाई गई जनहितैषी योजनाओं का लाभ आप सब लें किसी दलाल के चक्कर में ना पड़े मेरे नेतृत्व में दलाली प्रथा नहीं चलेगी। आपलोग आज आवेदन दीजिए निराकरण हम कराएंगे। उन्होंने ग्रामीणों के मांग पर सवैचा उत्तर टोला से दक्षिण टोला तक लोगों के निस्तार की रोड व पुल निर्माण की घोषणा की। ऐरा प्रथा, आवारा पशुओं से किसानों की फसलों का हो रहे नुकसान से निजात हेतु तात्कालिक व्यवस्था के लिए पंचायत को निर्देशित किया कि 3 मजदूरों को मवेशियों को चराने में लगाएं। 3 माह बाद मवेशियों के लिए गौअभ्यारण व चारागाह का कार्य कराने का आश्वासन दिया। जनता के मांग पर तालाब, रोड, अस्पताल सभी जगहों के अतिक्रमण 26 जनवरी के बाद हटाने के लिए एसडीएम को निर्देशित किया। सिहावल में नाली निर्माण हेतु 25 लाख स्वीकृत कराए जाने की घोषणा की। विधायक ने कहा कि इसी जनवरी में ही चुरहट से चितरंगी टू लेन रोड का कार्य प्रारंभ होगा। लोगों से वादा किया कि जनता के हितों का मैं हमेशा ख्याल रखूंगा। उक्त अवसर पर एसडीएम एसपी मिश्रा, सीईओ शैलेस पाण्डेय, जेपी तिवारी तहसीलदार, अखिलेश त्रिपाठी, मुन्नी देवी सरपंच सवैचा, मुन्नी प्रजापति सरपंच सिहावल, विमलेश रावत सरपंच बमुरी, दलबहादुर सिंह, राजेश्वर पटेल मंडल अध्यक्ष, सिद्धार्थ गौतम, गजराज सिंह, संतोष पाठक, फजल हमीद, मणिराज प्रसाद द्विवेदी, जितेंद्र सिंह, श्यामलाल सेन, महेंद्र प्रताप सिंह, विश्राम विश्वकर्मा, जागेश्वर पाठक, केशव पाठक, चंद्र कुमार त्रिपाठी, रेनू त्रिपाठी, वंशमणि त्रिपाठी, जगजीवन तिवारी, छोटेलाल कोल, शेषमणि पटेल, इंद्रेश पटेल, अलकेश पटेल, केके पटेल, महेंद्र सिंह बरगाही, मुन्ना गुप्ता, दरवारीलाल कोल सहित विभागों के अधिकारी, कर्मचारी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित रहे।

Advertisement

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!