Sidhi:कलेक्टर ने किया विटनरी और कांजी हाउस का औचक निरिक्षण
सीधी_ कलेक्टर साकेत मालवीय ने सीधी शहर में घूमने वाले आवारा मवेशियों के रख रखाव तथा घायल मवेशियों के यथासमय उपचार का जायजा लेने के लिए जिला पशु चिकित्सालय एवं नगर पालिका परिषद सीधी क्षेत्रान्तर्गत स्थित वार्ड क्रमांक 06 इन्दिरा नगर एवं वार्ड क्रमांक 12 अर्जुन नगर कांजी हाउस के भवनों का औचक निरीक्षण किया। तथा जिला पशु चिकित्सालय सीधी के उपसंचालक को घायल पशुओं के समुचित उपचार तथा अन्य मूलभूत संसाधन विकसित करने के निर्देश दिये। साथ ही तहसीलदार को पशु चिकित्सालय के लिए बेहतर शासकीय जमीन आवंटित करने के निर्देश दिए हैं जिससे पशु चिकित्सालय का विकास संभव हो सके।
बतादें साकेत मालवीय ने कांजी हाउस की दो दिवस के भीतर साफ-सफाई कराने, आवश्यकतानुसार मरम्मत कराकर क्षमता अनुसार अस्थाई रूप से पशुओं को रखने, देखरेख के लिए कर्मचारियों की ड्यूटी लगाने, पानी, भूसे आदि की व्यवस्था के साथ-साथ उनके उपचार की सुलभ उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया गया। तहसीलदार जान्हवी शुक्ला, सीएमओ नगर पालिका मिनी अग्रवाल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।