Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi crime:सीधी- रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश, परिजनों ने पडोसी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

Advertisement

Sidhi crime:सीधी- रेलवे ट्रैक पर मिली महिला की लाश, परिजनों ने पडोसी पर लगाया प्रताड़ना का आरोप

मडवास से संदीप श्रीवास्तव कि रिपोर्ट

Advertisement

सीधी- जिले के मझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी मड़वास की सीमा में ग्राम पंचायत धुआं डोल स्थित रेलवे ट्रैक पर आज सुबह एक महिला की लाश मिली जिसकी मृत्यु ट्रेन की चपेट में आने से हुई है ग्रामीण और परिजनों द्वारा थाने में इस बात की सूचना दी गई साथ ही आरोप लगाया गया है कि कल शाम पड़ोसियों से विवाद हुआ था और उन्हीं की प्रताड़ना से तंग आकर महिला ने आत्महत्या कर ली है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मडवास चौकी क्षेत्र अंतर्गत सुखवरिया प्रजापति पति राम कुमार प्रजापति उम्र 60 वर्ष निवासी धुआं डोल चौकी मड़वास थाना मझौली की लाश सुबह करीब 9:30 बजे रेलवे ट्रैक 1248 के 31/39 के बीच देखी गई जिसकी सूचना ग्रामीण और परिजनों द्वारा पुलिस चौकी को दी गई। इसके बाद पुलिस द्वारा शव को हिरासत में लेकर पंचनामा उपरांत पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस द्वारा बताया गया कि महिला की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है सूत्रों की माने तो जिस वक्त महिला की मृत्यु हुई है उस वक्त शक्तिपुंज भोपाल हावड़ा ट्रेन गुजारी थी और अनुमान लगाया जा रहा है कि इसी की चपेट में आने से महिला की मौत हुई है।

परिजनों ने लगाया प्रताड़ना का आरोप

पूरे घटनाक्रम के बाद परिजनों द्वारा पड़ोसी के द्वारा प्रताड़ित करने का आरोप लगाया जा रहा है उनके द्वारा बताया गया कि कल शाम महिला का विवाद पड़ोसियों से घर के बाहर आलाव तपने को लेकर हुआ था इसके बाद पड़ोसियों ने उसके साथ गाली गलौज की थी और उसी बात को लेकर महिला व्यथित थी। महिला आज सुबह करीब 7:00 बजे घर से निकली और 9:30 बजे के करीब उसकी लाश रेलवे ट्रैक पर मिली परिजनों द्वारा लगातार पड़ोसियों पर एफआईआर. की मांग की जा रही है और मृतका का शव अभी तक जलाया नहीं गया। उनके द्वारा मांग की जा रही है कि प्रताड़ित करने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो । इस संबंध में जब मृतका के परिजनों से बात हुई तो उन्होंने बताया कि पड़ोसियों से उसका विवाद हुआ था इसके बाद महिला काफी व्यथित थी और उसने यह कदम उठाया है। परिजनों ने कहा कि पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव हमें सौंप दिया है लेकिन हम अतिंम संस्कार नहीं करेंगे जब तक आरोपियों पर कार्यवाही नहीं होती।

पूरे घटनाक्रम को लेकर जब पुलिस चौकी प्रभारी केदार परौहा से बात हुई तो उन्होंने बताया कि एक मार्ग हो गया था जिसमें महिला ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली है पोस्टमार्टम के शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजन आंदोलन पर अड़े हुए हैं जिनसे बात करने के लिए घटनास्थल पर जा रहे हैं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!