Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

ड्राइवर से बदसलूकी कलेक्टर को पड़ी भारी,सीएम ने कलेक्टर को हटाया

Advertisement

ड्राइवर से बदसलूकी कलेक्टर को पड़ी भारी,सीएम ने कलेक्टर को हटाया

शाजापुर- ड्राइवर से बदसलूकी करने वाले शाजापुर कलेक्टर किशोर कन्याल को राज्य सरकार ने हटा दिया है। उनकी जगह नरसिंहपुर कलेक्टर ऋजु बाफना को शाजापुर भेजा है। बस-ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल के दौरान मंगलवार को एक बैठक में कन्याल और ड्राइवर्स के बीच गहमा-गहमी हो गई थी। उन्होंने ड्राइवर से कहा था कि समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है?

Advertisement

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बुधवार सुबह किशोर कन्याल को हटाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा, मनुष्यता के नाते ऐसी भाषा हमारी सरकार में बर्दाश्त नहीं है। मैं खुद मजदूर परिवार का बेटा हूं। अधिकारी भाषा और व्यवहार का ध्यान रखें। जो अधिकारी ऐसी भाषा बोलते हैं, उन्हें मैदान में रहने का अधिकार नहीं है।

बता दे कि मंगलवार को किशोर कन्याल ड्राइवर्स एसोसिएशन के सदस्यों से कह रहे थे कि कोई कानून को अपने हाथ में नहीं लेगा। इसी दौरान एक ड्राइवर ने कलेक्टर को कहा- अच्छे से बोलो।

यह सुनकर कन्याल भड़क गए और कहा- गलत क्या है। समझ क्या रखा है? क्या करोगे तुम, तुम्हारी औकात क्या है? इसके बाद ड्राइवर ने कहा- यही तो हमारी लड़ाई है, हमारी कोई औकात नहीं है। इसके बाद कलेक्टर ने कहा- लड़ाई ऐसे नहीं होती है। कृपया कोई भी कानून अपने हाथ में न ले। आपकी सारी बातों को सुनने के लिए ही यहां बुलाया गया है। कलेक्टर के नाराजगी जताने पर ड्राइवर ने माफी मांग ली थी।यह पूरा घटनाक्रम जब प्रदेश के मुखिया के संज्ञान में आया तो उन्होंने तत्काल कार्यवाही करते हुए कलेक्टर को हटाते हुए भोपाल अटैच कर दिया है और कहा कि इस तरह के अधिकारियों की फील्ड में जरूरत नहीं है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!