Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Mp में नए सिरे से र्निधारित होंगी थानों की सीमाएं,गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी को दिए निर्देश

Advertisement

Mp में नए सिरे से र्निधारित होंगी थानों की सीमाएं,गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी को दिए निर्देश

 भोपाल- प्रदेशभर में थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा। 31 जनवरी के पहले यह काम पूरा करने के निर्देश गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी को दिए हैं। फरवरी में सीमाओं के संबंध में राजपत्र में अधिसूचना जारी करने की तैयारी है। अधिसूचना के साथ ही नई सीमाएं प्रभावी हो जाएंगी।

Advertisement

गौरतलब है कि मध्यप्रदेश में आबादी बढ़ने के साथ ही नए थाने बन रहे हैं लेकिन  सीमाओं का पुनर्निधारण नहीं होने से कई व्यवाहरिक दिक्कतें सामने आ रही हैं। जिसे देखते हुए अब थानों और चौकियों की सीमाओं का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा। 31 जनवरी के पहले यह काम पूरा करने के निर्देश गृह विभाग ने सभी जिलों के कलेक्टर, एसपी को दिए हैं।

सीएम मोहन यादव ने दिया था निर्देश

 

मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने सोमवार को खरगोन में संभागीय बैठक में प्रदेश के थानों की सीमाओं का पुनर्निधारण करने के निर्देश दिए थे। पुनर्निर्धारण की प्रक्रिया में आम नागरिकों व जनप्रतिनि‍धियों के सुझाव भी आमंत्रित किए जा रहे हैं। इसके लिए हर जिले में बनी समिति द्वारा फोन नंबर भी जारी किया जा रहा है। गृह विभाग ने यह भी कहा है कि सीमा का पुनर्निधारण करते समय थानों की पारस्परिक अपराध संख्या और स्थानीय परिस्थितियों को भी ध्यान में रखा जाए।

व्यवहारिक दिक्कतें आ रही सामने

दरअसल, आबादी बढ़ने के साथ ही प्रदेश में नए थाने बन रहे हैं, पर सीमाओं का पुनर्निधारण नहीं होने से कई व्यवाहरिक दिक्कतें आ रही हैं। ऐसे भी मामले सामने आ चुके हैं कि नया जिला बनने पर पुलिस थाना दूसरे जिले में चला गया , जिससे राजस्व जिला अलग और पुलिस जिला अलग हो गया। सीमाओं के पुनर्गठन में यह भी ध्यान रखा जाएगा कि दूर गांव या कस्बे को उनके नजदीक के थाने में जोड़ा जाए, जिससे लोगों को आने-जाने में सुविधा रहे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!