Sidhi crime news:सीधी पुलिस ने किया लाखों कि चोरी का पर्दाफाश,जप्त हुआ मशरूका
सीधी- बीते दिनों शहर में हुई लाखों कि चोरी का सीधी पुलिस ने आज खुलासा कर दिया है चोरी के तीन आरोपियों सहित लाखों का मशरूका जप्त किया गया है। पुलिस अधीक्षक डॉ. रविन्द्र वर्मा के कुशल मार्गदर्शन एवं नेतृत्व में गठित पुलिस टीमो द्वारा सीधी शहर के डैनिहा में संविदाकार के सूने घर में चोरी करने वाले चोर गिरोह को गिरफ्तार करते हुये चोरी गया 1 किलो 336 ग्राम सोना कीमती एवं 87 लाख 21 हजार 408 रूपये एवं 54 हजार नगदी सहित कुल 87 लाख 75 हजार 408 रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।
पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागार में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानकारी देते हुए बताया है कि दिनांक 31/12/2023 को फरियादी अजय सिंह पिता धर्मराज सिंह निवासी डैनिहा थाना कोतवाली ने थाना कोतवाली में उपस्थित आकर एक लिखित आवेदन दिया कि दिनांक 30.12.2023 को हम सपरिवार घर में ताला लगाकर बाधवगढ चले गये थे जो आज दिनांक 31.12.2023 को दोपहर 03:00 बजे आकर देखा तो घर का ताला टूटा था एवं अन्दर कमरे के अन्दर रखी आलमारी का लॉक तोड़कर उसके अन्दर रखे सोने चादी के जेवरातं एवं नगदी अज्ञात चोरो द्वारा चोरी कर लिया गया है। आवेदन पर कार्यवाही करते हुये थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 1229/23 धारा 457, 380 भा.द.वि. कायम कर विवचेना प्रारम्भ की गई दौरान विवेचना घटना की गंभीरता को देखते हुये स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ रविन्द्र एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक द्वारा फरियादी के घर घटना स्थल का बारिकी से निरीक्षण कर आरोपियों के पतासाजी हेतु 10 हजार का इनाम उद्घोषित किया गया। आरोपियों पतासाजी हेतु रीवा से खोजी डॉग एवं फिंगर प्रिंट टीम को बुलाकर साक्ष्य संकलन हेतु लगाया गया। पुलिस अधीक्षक द्वारा आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में 04 टीमें गठित की जाकर रवाना कर साक्ष्य एकत्रित करने हेतु लगाया गया। दौरान एक दर्जन से अधिक संदेहियों को पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ की गई जो संदेही अकुर यादव, सुधांशु वर्मा एवं गणेश यादव पिंता भैयालाल यादव सभी निवासी पडैनिया थाना कोतवाली द्वारा अपना जुर्म कबूल करते हुये चोरी किया गया मशरूका सोने के आभूषण एवं 54 हजार रूपये नगदी जप्त कराये एवं पूछताछ में आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया गया है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीधी अरविन्द श्रीवास्तव के नेतृत्व में 04 टीमें गठित की गई थी जिसमें टीम नंबर 01:- थाना प्रभारी कोतवाली निरी. अभिषेक उपाध्याय एवं उनकी टीम।टीम नंबर 02:- थाना प्रभारी जमोड़ी उनि. विशाल शर्मा एवं उनकी टीम। टीम नंबर 03 :- थाना प्रभारी कमर्जी उनि. शेषमणि मिश्रा एवं उनकी टीम। टीम नंबर 04 :- प्रभारी सायबर सेल आर. प्रदीप मिश्रा एवं उनकी टीम शामिल रही।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों में अंकुर यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली, गणेश यादव पिता भैयालाल यादव उम्र 45 वर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली, सुधांशु वर्मा पिता किशन वर्मा उम्र 18 वर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली शामिल हैं।
आरोपियों के पूर्व अपसंधिक रिकार्ड –
1. मामले का मुख्य आरोपी सुर्धाशु वर्मा पिता किशन वर्मा उम्र 18 दर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली के उपर पूर्व में धारा 457, 380 के 04 से अधिक एवं धारा 294, 323, 327 506, 34 – का एक अपराध पंजीबद्ध है।
2. अंकुर यादव पिता बाबूलाल यादव उम्र 18 वर्ष निवासी पडैनिया थाना कोतवाली मुख्य आरोपी का साथी है जिसके उपर पूर्व में धारा 457, 380 के 02 से अधिक एवं धारा 294, 323, 327 505, 34 का एक अपराध पंजीबद्ध है।
जप्त मशरूकाः- सोने के आभूषण 1 किलो 336 ग्राम कीमती 87 लाख 21 हजार 408 रूपये एवं 54,000 रूपये नगद कुल किमती 87 लाख 75 हजार 408 रूपये।
सराहनीय भूमिका- उक्त चोरी की घटना का खुलासा करने व आरोपियों की गिरफ्तारी करने में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक के नेतृत्व में गठित टीम निरीक्षक अभिषेक उपाध्याय थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. विशाल शर्मा थाना प्रभारी जमोड़ी, उनि. भूपेश बैस, पवन सिंह, सरनि पदीप सिंह, वीरभान साकेत, प्रआर. जीतेन्द्र पाठक, रोहित सिंह, शिवा द्विवेदी, म.प्रआर ममता पाठक, आर. आजाद खान, अक्षय तिवारी, सुनील बागरी, शंकर सिंह, बालेन्द्र सिंह, रामचरित पाण्डेय म.आर, सविता तिवारी, चालक सुरेन्द्र सिंह, डॉयल 100 चालक दिनेश मिश्रा, थाना जमोड़ी से सतीष तिवारी, वीरेन्द्र मिश्रा सायबर सेल सीधी से आनंद कुशवाहा, प्रदीप, मिश्रा, कृष्ण मुरारी द्विवेदी, विक्की सिंह, विकास सिंह एवं भावेश द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही। आरोपियों की गिरफ्तारी एवं मारूका जप्त करवाने वाले अधिकारियों/कर्मचारियों को उद्घोषित इनाम की राशि से पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा उपरोक्त टीम को पुरूष्कृत किया जावेगा।