Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi:सचिव और कोटेदार कि शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे जिला पंचायत, कलेक्टर और सीईओ को सौपा आवेदन

Advertisement

 Sidhi:सचिव और कोटेदार कि शिकायत लेकर ग्रामीण पहुंचे जिला पंचायत, कलेक्टर और सीईओ को सौपा आवेदन

 

सीधी– जिले की जनपद पंचायत सिहावल अन्तर्गत ग्राम पंचायत खैरा के सौकडो ग्रामीण आज जिला पंचायत पहुंचे जहां उनके द्वारा जिला पंचायत के बाहर सीईओ और कलेक्टर से कड़े शब्दों में सचिव और कोटेदार की शिकायत की। ग्राम पंचायत के सरपंच के साथ पहुंचे ग्रामीणों ने अपनी पीड़ा दोनों वरिष्ठ अधिकारियों को सुनाते हुए इनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
खैरा कि सरपंच सविता संजय लाल वर्मा ने अधिकारियों को आवेदन देने और शिकायत करने के बाद मीडिया को बताया कि मैं ग्राम पंचायत क्षेत्र खैरा की सरपंच हूँ और मेरे कार्य काल को 16 सोलह महीने हो चुके है लेकिन हमारे ग्राम पंचायत के सचिव और g.R.S चन्द्र भूषण पाण्डेय है और हमारे गाँव के ही हैं, और मैं एक तो महिला दूसरा पिछड़ी जाति की हूं इसी कारण हमारे ग्राम सचिव व ज.R.S. रोजगार सहायक हमारे ऊपर दवाब बनति ही रहते हैं साथ ही जाती सूचक शब्दों का उपयोग करते हुए ताना मारते हैं और जलील करते हैं।ग्राम पंचायत सरपंच की किसी भी कार्य को महत्व नहीं देते मनमानी तरीके से आते जाते हैं। सरपंच और ग्रामीणों द्वारा कई बार इनकी शिकायत जिला सीईओ और कलेक्टर साहब से कर चुके हैं। लेकिन आज तक हमारे ग्राम पंचायत सचिवों की मनमानी ताना शाही के विरूद्ध ना तो कोई कार्यवाही हुई नाहीं नये सचिव की नियुक्ति की गईं। ।

Advertisement

कोटेदार के खिलाफ भी दिखा ग्रामीणों का आक्रोश

ग्रामीणों और सरपंच द्वारा शासकीय उचित मूल्य दुकान खैरा में पदत्य विक्रेता अरविंद पाठ कि मनमानी की भी शिकायत कलेक्टर और सीईओ को से की गई। ग्रामीणों ने बताया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान खैरा में पदस्थ विक्रेताअरविंद पाठ द्वारा खाद्यान वितरण में अनियमितता व ग्रामीण जनो के साथ अभद्रता की जाती है।
जिले से प्राप्त इलेक्ट्रॉनिक से तौल न करके पुराने समय में प्रचलित कटे से खाद्यान का वितरण किया जाता है। उचित तौल न करने की शिकायत करने पर गाली-गलौच करते हैं और देख लेने की धमकी दी जाती। ग्रामीणों द्वारा कोटेदार पर आरोप लगाते हुए कहा गया कि शासकीय उचित मूल्य दुकान पर उनके द्वारा शराब पीकर लोगों से अभद्रता की जाती है।

कई बार आवेदन देने के बाद भी नहीं हुई कार्यवाही

जिला पंचायत पहुंचे ग्रामीणों और खैरा सरपंच नहीं बताया कि सीईओ और कलेक्टर के समक्ष कई बार सचिव और कोटेदार की शिकायत की गई। जनसुनवाई में भी आवेदन दिए गए लेकिन अभी तक कार्यवाही नहीं हुई है हर बार केवल आश्वासन दिया जाता है और पर्ची देकर वापस कर दिया जाता है इसलिए इस बार हम गांव इतने लोगों को लेकर आए हैं इस बार भी अगर कोई कार्यवाही नहीं होती तो अगली बार पूरा गांव अधिकारियों के पास पहुंचेगा और अगर आवश्यकता पड़ी तो ऊपर तक सभी लोग शिकायत करने जाएंगे।

दोनों जहर है हमारे गाँव के लिए इन्हें दूर करे साहब

खैरा गांव से शिकायत लेकर आए ग्रामीणों द्वारा कलेक्टर से शिकायत के दौरान यह कहते सुना गया कि साहब यह कोटेदार और सचिव हमारे गांव के लिए जहर है इन्हें गांव से दूर करें इन्होंने ग्रामीणों का जीना मुश्किल कर रखा है आए दिन लोग इसे परेशान रहते हैं ना तो गांव में ठीक ढंग से खाद्यान्न का वितरण हो रहा है ना ही पंचायत का कोई काम हो रहा लोग पंचायत से संबंधित काम लेकर अक्सर भटकते रहते हैं सचिव सरपंच तक कि नहीं सुनता।

कलेक्टर ने दिया कार्यवाही का आश्वासन

शिकायत लेकर आए सैकड़ो ग्रामीणों ने जब कलेक्टर के समक्ष अपनी बात रखी तो कलेक्टर साकेत मालवीय द्वारा उन्हें गंभीरता पूर्वक सुना गया सभी से बात की गई और उनको आश्वासन दिया गया कि आपकी शिकायत हमने सुन ली है जांच के बाद उचित कार्रवाई करवाई जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!