Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi news: सावधान! आज रात सड़क पर रहेगी खाकी की नजर

Advertisement

सावधान! आज रात सड़क पर रहेगी खाकी की नजर

Advertisement

सीधी पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा (भा.पु.से.) द्वारा जिला वासियों को नववर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं देते हुए कहा कि नववर्ष आगमन अवसर पर आम जनता द्वारा हर्षोल्लास/जश्न मनाया जाता है। नए साल 2024 के शांतिपूर्ण जश्न मनाने व आमजन की सुरक्षा और बिना किसी समस्या या परेशानी के नव वर्ष उत्सव मनाने के लिए आमजन के लिए कुछ निर्देश जारी किए गए हैं।

1.निर्धारित समय तक आयोजित कार्यक्रम स्वयं बंद करा देंगे।
2. डीजे पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा ।
3. साउंड बाक्स का साउंड निर्धारित डेसीबल तक ही सीमित रखा जावेगा।
4. जिन होटल मे शराब/ बीयर पिलाने का लायसेंस नही है, वहॉ शराब का सेवन नही कराया जावेगा। साथ ही जिनके पास लायसेंस है वे निर्धारित समय पर बार बंद कर देंगे।
.5. सार्वजनिक स्थान और सड़क के किनारे शराब पीना, वाहनों के साइलेंसर से पटाखे फोड़ ध्वनि प्रदूषण कर हुड़दंग करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
6.शहर में विभिन्न स्थानों पर विशेष ड्रंकन ड्राइविंग नाके लगाए जाएंगे और शराब के नशे में गाड़ी चलाने वालों की जांच अल्को सेंसर द्वारा की जाएगी।
7. शरारती तत्वों द्वारा इस अवसर पर शराब पीकर सार्वजनिक स्थानों एवं मार्गों पर की जाने वाली हुड़दंग बाजी और गतिविधियों को नियंत्रित करने के उद्देश्य से भीड़ भाड़ वाले इलाकों, चौकों पर व्यापक पुलिस प्रबंध किए गए हैं।
8.नववर्ष के अवसर पर जिला सीधी के अंतर्गत मुख्य होटल, रेस्टोरेंट्स, ढाबों एवं धर्मशाला पर भी पूर्ण निगरानी रखी जाएगी।
असामाजिक तत्वों की प्रत्येक गतिविधियों पर सीधी पुलिस की विशेष पैनी नजर रहेगी। नागरिकों से अनुरोध है कि वे ड्यूटी के दौरान पुलिसकर्मियों का सहयोग करें।
9. नागरिकों को नए साल के जश्न के दौरान यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने की सलाह दी जाती है। नशे में गाड़ी चलाने, स्टंट बाइकिंग, ओवरस्पीडिंग,जिग-जैग ड्राइविंग और खतरनाक ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
10.आयोजक आयोजित कार्यक्रम के सम्बंध मे पूर्व से सम्बंघित कार्यपालिक मजिस्ट्रेट से आवश्यक रूप से अनुमति प्राप्त करते हुये निर्धारित मापदण्डो का पालन सुनिश्चित करायेंगे।
11. आयोजित कार्यक्रम स्थलो पर पार्किंग की व्यवस्था मैनेजमेंट के द्वारा की जावेगी ।

पुलिस अधीक्षक सीधी डॉ रविंद्र वर्मा ने आमजन से अपील की है कि नव वर्ष के अवसर पर गलत अफवाहों पर ध्यान न दें और यदि कोई गलत अफवाह फैलाता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दें । सोशल मीडिया पर पुलिस लगातार नजर बनाए हुए है। नव वर्ष की आड़ में असामाजिक गतिविधियां करने वालों के खिलाफ कठोर कार्यवाही की जाएगी, साथ ही अपील की है कि कानून व्यवस्था बनाये रखने में पुलिस का सहयोग करें । किसी भी संदिग्ध/असामान्य गतिविधि की स्थिति में तुरंत नजदीकी पुलिस स्टेशन/पुलिस कर्मियों या डायल 100 पर सूचना दें।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!