जर्जर मंदिर की दीवार ढ़हने से बच्चों की मौत का मामला, पुलिस ने दर्ज किया केस
अनूपपुर। अनूपपुर जिले में मंदिर की दीवार गिरने से दो बच्चों की मौत के मामले में पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है. पुलिस ने धारा 304 ए के तहत केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है. मामले में पुलिस ने एक ग्रामीण को आरोपी बनाया है. फिलहाल पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है.दरअसल, बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुलीडाड में 28 दिसंबर को शिव मंदिर के पास खेल रहे एक ही परिवार के 4 वर्षीय मासूम विवेक तिवारी पिता विनोद तिवारी, राज तिवारी पिता दुर्गेश तिवारी की मंदिर की दीवार ढहने से मौत हो गई थी.पुलिस ने जांच में पाया कि आरोपी पूरन प्रसाद तिवारी ने अपने घर के सामने बने पुराने मंदिर की जर्जर बाउंड्री वाल के अंदर क्षमता से अधिक मात्रा में रेत इकट्ठा करके लापरवाही पूर्वक मृतक के परिजनों के मना करने के बाद भी रखा हुआ था.
पुलिस के मुताबिक जर्जर बाउंड्रीवॉल पर रेत का दबाव पड़ने से मंदिर के पास खेल रहे दोनों मासूमों की इस वजह से मौत होना पाया गया. जिस पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी पूरन प्रसाद तिवारी के खिलाफ धारा 304 ए का अपराध दर्ज कर लिया है. वह इस पूरे मामले में थाना प्रभारी राकेश उईके ने बताया कि मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है.