Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi:सीधी सिंगरौली की ऐतिहासिक सड़क का आज निरीक्षण करेंगे उपमुख्यमंत्री

Advertisement

Sidhi:सीधी सिंगरौली की ऐतिहासिक सड़क का आज निरीक्षण करेंगे उपमुख्यमंत्री

सीधी- विगत एक दशकों से निर्माणाधीन सीधी सिंगरौली सड़क एक ऐतिहासिक सड़क बन गई है और आज तक पूरी नहीं हो पाई है इसे लेकर कई जगह पर सवाल उठे कई जगह पर जांच हुई ठेकेदार बदले गए लेकिन कार्य अभी तक चल ही रहा है। 2008 में इस प्रोजेक्ट को मंजूरी मिली 2013 में काम शुरू हुआ लेकिन अभी भी इसका निर्माण पूरा नहीं हुआ। इस रोड की वजह से केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को माफी भी मांगनी पड़ी थी इसी सड़क का आज निरीक्षण उपमुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ला द्वारा किया जाएगा।

Advertisement

जी हां उप मुख्यमंत्री मध्य प्रदेश शासन राजेंद्र शुक्ला आज अपने प्रवास के दौरान रीवा से बैढ़न जिला सिंगरौली जाएंगे दोपहर 12:00 बजे उप मुख्यमंत्री रीवा से प्रस्थान करेंगे और रास्ते में यात्रा के दौरान सीधी सिंगरौली की निर्माणाधीन सड़क के विभिन्न हिस्सों का निरीक्षण भी करेंगे और कार्य की प्रगति की समीक्षा करेंगे। बैढ़न में सिंगरौली जिले के विकास कार्यों की समीक्षा जनप्रतिनिधियों एवं जिला प्रशासन के साथ सूर्या भवन में करेंगे इसके बाद सिंगरौली से रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे।

उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा जिस सीधी सिंगरौली सड़क का आज निरीक्षण किया जाना है वह सड़क विगत 10 वर्षों से निर्माणाधीन है। 2013 में प्रायरिटी बेसिस पर गेमन इंडिया को इस प्रोजेक्ट का काम सौंपा गया था लेकिन कई दिक्कतो के बाद कंपनी काम नहीं कर सकी और बाद में उसे टर्मिनेट करना पड़ा फिर से नया टेंडर निकाल कर काम शुरू किया गया और इस लगभग 100 किलोमीटर की सड़क का निर्माण शुरू किया गया लेकिन यह सड़क अभी भी निर्माणाधीन है गोपद नदी मैं पुल पर भी अभी कार्य चल रहा है। सीधी-सिंगरौली हाईवे का काम पूरा करने के लिए वर्तमान ठेका कंपनी को अप्रेल 2024 तक का मौका दिया गया है। कंपनी ने जून 2024 तक का समय मांगा है। एमपीआरडीसी की ओर से काम में तेजी लाने का हिदायत के साथ चार महीने का अतिरिक्त वक्त देते हुए निर्माण पूरा करने को कहा है। इतना ही नहीं सीधी से लेकर सिंगरौली तक दो लेन की सडक़ दो महीने में पूरा करने का निर्देश है। ताकि हाईवे पर आवागमन की सुविधा सामान्य हो सके। हालांकि इस सड़क को लेकर नितिन गडकरी ने चुटकी लेते हुए कहा था कि इस पर तो किताब लिखी जा सकती है उन्होंने इस सड़क के निर्माण में हुई देरी के लिए माफी भी मांगी थी और कहा था कि दिसंबर 2023 तक सड़क का निर्माण पूरा हो जाएगा लेकिन काम अभी इतना बाकी है कि शायद अगले दिसंबर तक यह काम पूरा हो सके हालांकि कंपनी को अप्रैल 2024 तक का समय दिया गया है अब देखना यह है कि उपमुख्यमंत्री के दौरे के बाद सड़क निर्माण में तेजी आती है या नहीं

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!