सीधी में ठगी पीडितो ने पीएम मोदी के नाम सौंपा धन्यवाद ज्ञापन,भुगतान के लिए की मांग
-अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून के प्रति लापरवाह अधिकारियों की हुई शिकायत
ठगी पीड़ित जमाकर्ता परिवार के सदस्य लोगों द्वारा आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को उनके बनाए गए अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून बट एक्ट 2019 के लिए धन्यवाद ज्ञापन एसडीएम के माध्यम से सोपा गया इस धन्यवाद ज्ञापन के साथ-साथ बनाए गए इस कानून के तहत ठाकुर एवं बेईमान अधिकारियों के विरुद्ध कार्यवाही के लिए शिकायत भी सौंपी गई।
दरअसल अलग-अलग चिंट फंड कंपनियों द्वारा देश भर में फर्जी तरीके से राशि जमा करा कर लोगों को ठगा गया सीधी जिले में भी ऐसे कई परिवार हैं जो अलग-अलग चिंट फंड कंपनियों के माध्यम से ठगे गए हैं। लेकिन 2019 में प्रधानमंत्री मोदी द्वारा अनियमित जमा योजनाएं पाबंदी कानून लागू कर दिया गया साथ ही ठगी पीड़ितों का भुगतान करने के लिए मंडल आयुक्त जिला अधिकारी जिला कलेक्टर डीसी को अपने आधिकारिक क्षेत्र में सक्षम एवं सहायक अधिकारी नियुक्त किया गया एवं आश्वासन दिया गया था कि लोगों का जमा पैसा उन्हें वापस मिल जाएगा लेकिन आज दिनांक तक लोगों को उनका पैसा नहीं मिला है ना ही बनाए गए कानून का पालन हो रहा है।
लंबे समय से भुगतान के लिए परेशान ठगी पीड़ित परिवारों द्वारा आज 29 दिसम्बर को देशभर में धन्यवाद ज्ञापन सौंपा गया सीधी में भी जिले भर से आए ठगी पीड़ित परिवारजनो ने पीएम के नाम एसडीएम सीधी को ज्ञापन सौपते हुए मांग की है कि बनाएं गए कानून का पालन हो,अधिकृत अधिकारियो की पहचान सार्वजनिक हो साथ ही पीडित परिवारों का जल्द से जल्द भुगतान हो।