चोरों को रास नहीं आई एसपी की तारीफ,पुलिस कि नाक के नीचे हुई लाखों की चोरी
सीधी- सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी चोरी की घटना घटित हुई है जहां थाने से कुछ दूरी पर स्थित ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए हैं। कहते हैं चोरी के एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलिया थाने का निरीक्षण किया गया था और पुलिस की तारीफ भी की गई थी लेकिन शायद चोरों को यह तारीफ पसंद नहीं आई और थाने के करीब ही उन्होंने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया । इत्तेफाक की बात यह है कि यह इस दुकान में दूसरी चोरी है।
अमिलिया थाने से 300 मीटर दूर संचालित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक विनोद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 3:00 बजे के आसपास उनके घर पर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए के सोना चांदी के आभूषण चोरी कर लिया गया है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे का DVR तक चोरों ने पार कर दिया है। कमरे में दुकान संचालक के पिता सो रहे थे लेकिन जब तक उनके द्वारा परिवार के सदस्यों को सूचना दी गई तब तक चोर सामान लेकर रफू चक्कर हो गए थे। हैरानी की बात यह है कि तत्काल डायल 100 को सूचना देने के बाद और आसपास के गांव में दुकानदार और पुलिस के भ्रमण के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। चोरी गए सामान की कीमत दुकानदार द्वारा 10 लख रुपए के आसपास बताई जा रही है। दुकानदार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक बार पहले भी उनकी दुकान में लाखों की चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं पता चला है।
एसपी के निरीक्षण के अगले दिन ही चोरों ने किया कांड
पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में बेहद तेजी से दबी जुबान से यह चर्चा हो रही है कि महज एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक के द्वारा अमिलिया थाने का औचक निरीक्षण किया गया था जहां थाने की व्यवस्था को देखकर पुलिस अधीक्षक ने प्रसन्नता जाहिर की थी और पुलिस की तारीफ की थी लेकिन चोरों को शायद यह प्रशंसा रास नहीं आई और निरीक्षण की अगली रात चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे लाखों की चोरी कर दी। अमिलिया क्षेत्र में घटी इस घटना के बाद चारों ओर सनसनी फैली हुई है पुलिस की नाक के नीचे हुई इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है जिस थाने की तारीफ पुलिस अधीक्षक करके आए हो और उसी के बगल में इतनी बड़ी चोरी और चोरों का कोई सुराग न पता चलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है अब देखना है कि दूसरी बार घटी इस घटना के बाद चोरों का कोई सुराग पता चलता है या नहीं।