Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

चोरों को रास नहीं आई एसपी की तारीफ,पुलिस की नाक के नीचे हुई लाखों की चोरी

Advertisement

चोरों को रास नहीं आई एसपी की तारीफ,पुलिस कि नाक के नीचे हुई लाखों की चोरी

 

सीधी- सीधी जिले के अमिलिया थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बड़ी चोरी की घटना घटित हुई है जहां थाने से कुछ दूरी पर स्थित ज्वेलरी की दुकान का ताला तोड़कर चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए हैं। कहते हैं चोरी के एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक द्वारा अभिलिया थाने का निरीक्षण किया गया था और पुलिस की तारीफ भी की गई थी लेकिन शायद चोरों को यह तारीफ पसंद नहीं आई और थाने के करीब ही उन्होंने बड़ी घटना को अंजाम दे दिया । इत्तेफाक की बात यह है कि यह इस दुकान में दूसरी चोरी है।
अमिलिया थाने से 300 मीटर दूर संचालित कृष्णा ज्वेलर्स के संचालक विनोद सोनी ने जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात करीब 3:00 बजे के आसपास उनके घर पर अज्ञात चोरों द्वारा लाखों रुपए के सोना चांदी के आभूषण चोरी कर लिया गया है। इस दौरान सीसीटीवी कैमरे का DVR तक चोरों ने पार कर दिया है। कमरे में दुकान संचालक के पिता सो रहे थे लेकिन जब तक उनके द्वारा परिवार के सदस्यों को सूचना दी गई तब तक चोर सामान लेकर रफू चक्कर हो गए थे। हैरानी की बात यह है कि तत्काल डायल 100 को सूचना देने के बाद और आसपास के गांव में दुकानदार और पुलिस के भ्रमण के बाद भी चोरों का कोई सुराग नहीं लगा चोरों द्वारा शटर तोड़कर चोरी को अंजाम दिया गया है। चोरी गए सामान की कीमत दुकानदार द्वारा 10 लख रुपए के आसपास बताई जा रही है। दुकानदार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि एक बार पहले भी उनकी दुकान में लाखों की चोरी हो चुकी है लेकिन अभी तक चोरों का कोई सुराग नहीं पता चला है।

Advertisement

एसपी के निरीक्षण के अगले दिन ही चोरों ने किया कांड
पूरे घटनाक्रम के बाद क्षेत्र में बेहद तेजी से दबी जुबान से यह चर्चा हो रही है कि महज एक दिन पहले पुलिस अधीक्षक के द्वारा अमिलिया थाने का औचक निरीक्षण किया गया था जहां थाने की व्यवस्था को देखकर पुलिस अधीक्षक ने प्रसन्नता जाहिर की थी और पुलिस की तारीफ की थी लेकिन चोरों को शायद यह प्रशंसा रास नहीं आई और निरीक्षण की अगली रात चोरों ने पुलिस की नाक के नीचे लाखों की चोरी कर दी। अमिलिया क्षेत्र में घटी इस घटना के बाद चारों ओर सनसनी फैली हुई है पुलिस की नाक के नीचे हुई इस वारदात ने पुलिस की सक्रियता की पोल खोल दी है जिस थाने की तारीफ पुलिस अधीक्षक करके आए हो और उसी के बगल में इतनी बड़ी चोरी और चोरों का कोई सुराग न पता चलना पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठता है अब देखना है कि दूसरी बार घटी इस घटना के बाद चोरों का कोई सुराग पता चलता है या नहीं।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!