सेमरिया पुलिस की नाक के नीचे खुलेआम बिक रही नशीली दवा और गांजा
सीधी- जिले के चुरहट थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस चौकी सेमरिया क्षेत्र में कानून व्यवस्था बेपटरी होती जा रही है। एक ओर सीधी पुलिस अधीक्षक की माने तो जिले में मादक पदार्थ बेचने वालों पर ताबड़तोड़ कार्यवाही की जा रही है।वही दूसरी ओर देखा जाए तो सेमरिया क्षेत्र मे नशीली सिरप, नशीली गोली, और गांजा की बिक्री पर अंकुश नहीं लग पा रहा है। जिसके कारण युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में दिन-ब-दिन खींचे चले जा रहे हैं। जिम्मेदारों की निष्क्रियता की वजह से चिन्हित स्थानों पर पुलिस के नाक के नीचे बरसों से खुले आम गांजा और नशीली दवाएं बिक रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया के पास स्थित मेडिकलों व जिला सहकारी बैंक के पास गांजा लेने वालों की भीड़ देखी जा सकती है। वही देखा जाए तो मादक पदार्थ खुलेआम बरसों से बिक्री की जा रही है इसकी जानकारी लोगों द्वारा कई बार पुलिस को दी गई और जिम्मेदार अधिकारियों तक को बताया गया लेकिन अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया और अवैध कारोबार दिन ब दिन फल फूल रहा है। सेमरिया क्षेत्र में अवैध नशे के इस कारोबार को लेकर क्षेत्रवासी काफी परेशान है और उन्होंने पुलिस अधीक्षक से उम्मीद की है कि जल्द ही कार्यवाही करते हुए इस पर लगाम लगेगी ।