Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

MP News: CM मोहन यादव के निर्देश-पटवारी मुख्यालय वाली पंचायत में ही रात्रि विश्राम करें, लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही….

Advertisement

MP News: CM मोहन यादव के निर्देश-पटवारी मुख्यालय वाली पंचायत में ही रात्रि विश्राम करें, लापरवाही पर कड़ी से कड़ी कार्यवाही….

Advertisement

भोपाल_ मुख्यमंत्री डा. मोहन यादव ने राजस्व विभाग के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए कि नागरिकों को बिना किसी बाधा के सेवाएं समय से उपलब्ध कराना सरकार की प्राथमिकता में है, इसलिए नामांतरण, बंटवारा, मालिकाना हक सहित राजस्व से जुड़े सभी मामलों का निराकरण तत्काल और पारदर्शिता के साथ होना चाहिए। शिविर लगाकर मौके पर ही समस्याएं हल करें। पटवारियों को लेकर आम शिकायत है कि वे मुख्यालय वाली पंचायतों में रात्रि विश्राम नहीं करते हैं। यह स्वीकार नहीं किया जाएगा। लापरवाही पर कड़ी कार्रवाई करें।यह निर्देश मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव ने बुधवार को मंत्रालय में राजस्व विभाग की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए।

उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग की सेवाएं सीधे आम आदमी को प्रभावित करती हैं। जब समय पर काम नहीं होता है तो वे परेशान होते हैं। यह स्थिति नहीं बननी चाहिए। नामांतरण, सीमांकन या बंटवारे के मामलों का निराकरण तत्काल होना चाहिए। इसके लिए मैदानी अमले की जवाबदेही भी सुनिश्चित की जाए। सूचना प्रौद्योगिकी का अधिक से अधिक उपयोग किया जाए। लंबित प्रकरणों का निराकरण शिविर लगाकर और अभियान चलाकर करें। जहां आवश्यक हो, पुलिस बल का सहयोग लेकर भी राजस्व से जुड़े मामलों का निराकरण कराया जाए।

 

विद्यार्थी को व्यावसायिक शिक्षा से जोड़कर रोजगार-स्वरोजगार के लिए प्रेरित करें

उधर, स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की पहल पर देश में लागू की गई ‘नई शिक्षा नीति-2020’ में व्यावसायिक शिक्षा पर विशेष जोर दिया गया है। विद्यार्थी द्वारा स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के बाद उच्च शिक्षा के लिए प्रवेश लेने के दौरान ही उन्हें व्यावसायिक शिक्षा से जोड़कर रोजगार और स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया जाए। हाई और हायर सेकेंडरी स्तर पर भी शिक्षा नीति को लागू किया जाए और उसमें व्यावसायिक शिक्षा को पाठयक्रम में शामिल करें। सीएम राइज विद्यालयों के लिए चयन में व्यावहारिक आधार पर निर्णय लिया जाए।

उन्होंने विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की प्राथमिकताओं और संकल्प पत्र के बिंदुओं के अनुरूप कार्ययोजना तैयार कर प्रस्तुत करें। नई शिक्षा नीति और सीएम राइज स्कूल के संबंध में धरातल पर स्थिति देखें और जो भी कठिनाइयां हैं, उन्हें दूर करें। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का विशेष ध्यान दें। प्रयास इस बात का हो कि हम स्कूली शिक्षा के क्षेत्र में देश में अग्रणी बनें। विभागीय कार्यों का निरीक्षण वरिष्ठ अधिकारियों से करवाया जाए। बैठक में विभाग की प्रमुख सचिव रश्मि अरूण शमी ने प्रस्तुतीकरण दिया।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!