जिले में हुए सामूहिक मुंडन को लेकर छात्र संघ ने सौपा ज्ञापन,उग्र आंदोलन कि दी चेतावनी
विगत दिनों सीधी जिले के मड़वास क्षेत्र अंतर्गत संचालित एक विद्यालय में छात्रों के जबरन सामूहिक मुंडन का मामला फिर तूल पकड़ने लगा है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा उक्त स्कूल पर कार्यवाही के लिए आज जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है और ज्ञापन के माध्यम से यह मांग की गई है कि उक्त मामले को संज्ञान में लेते हुए गंभीरता से जांच और कार्यवाही की जाए।
गौरतलब है कि दिनांक 26-9-2023 को आर्यन मेमोरियल स्कूल मड़वास में 35 से ज्यादा बच्चों का जबरन मुंडन कराया गया था, जिसे लेकर जिले भर में काफी रोष देखा गया था और स्कूल प्रबंधन के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठी थी। जब विद्यार्थियों द्वारा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को जानकारी दी गई तब विद्यार्थी परिषद ने इस मुद्दे को उठाया और विद्यालय में आंदोलन किया था उसके बाद प्रशासन ने जांच के आदेश दिए थे एवं 3 दिवस में कार्यवाही करने का आदेश दिया था। किंतु आज दिनांक तक उस विद्यालय के ऊपर कोई कार्यवाही नहीं हुई है । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने ज्ञापन सौंपते हुए बताया है कि इस मुद्दे को स्थानीय समाचार मीडिया ने एवं राष्ट्रीय मीडिया ने भी उठाया था किंतु आज दिनांक तक विद्यालय के ऊपर कार्यवाही ना होना यह शिक्षा विभाग के ऊपर प्रश्नवाचक चिन्ह है एवं संदेहास्पद है जबकि उस विद्यालय की मान्यता आठवीं कक्षा तक है और संचालित 12वीं तक की जा रही है जिससे यह स्पष्ट होता है कि विद्यालय प्रशासन एवं शिक्षा विभाग की मिली भगत चल रही है।
विद्यार्थी परिषद ने जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपते हुए आग्रह किया है की इस विषय को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कार्यवाही करने की कृपा करें। अन्यथा अखिल भारती विद्यार्थी परिषद जिलेभर में उग्र आंदोलन करेगा जिसकी संपूर्ण जवाबदारी शिक्षा विभाग की होगी।