किशोरियों को आत्मनिर्भर बनाने, थानेदार ने दी समझाइश….
सरई। बुधवार को सिंगरौली जिले के सरई थाना प्रभारी ज्ञानेंद्र सिंह जी द्वारा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय और शासकीय उच्चतर कन्या विद्यालय में छात्राओ को जाकर समझाया गया और बताया गया की अगर विद्यालय में किसी प्रकार की समस्या होती है तो अपनी सुरक्षा स्वयं कैसे करना है उसके बारे में समझाइस देते हुए बोले कि अगर विद्यालय में या विद्यालय से बाहर कोई लड़का या किसी भी उम्र का आदमी हो अगर अभद्र टिप्पणी करता हो तो हमे 100डायल कर तुरंत सूचना दिजिए और वही महिला आरक्षक किरण के द्वारा गुड टच बैड टच के बारे में बच्चियों को बताया गया और साथ में ये भी बोला गया की पढ़ाई करने की उमर है पढ़ाई करिए मोबाइल का दुरुपयोग ना करे मोबाइल पर ध्यान न देकर के पढ़ाई में ध्यान दे और थाना प्रभारी द्वारा बताया गया की अगर किसी प्रकार की शिकायत करनी हो या कोई समस्या हो तो इन नंबर में कॉल करे 1090,181,108,100 साथ ही अगर किसी कारण बस इन नंबरों में बात नही हो पाती है तो थाना प्रभारी सरई व महिला आरक्षक किरण जी के मोबाइल में कॉल करके अपनी समस्या का शिकायत कर सकते है।