सेमरिया स्वास्थ्य केन्द्र शव वाहन को मोहताज, डॉक्टरों की कमी बरकरार
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेमरिया शव वाहन को मोहताज हैं। बता दें कि सेमरिया क्षेत्र अंतर्गत कई गांव के लोग सेमरिया स्वास्थ्य केंद्र में इलाज करने के लिए पहुंचते हैं और स्वास्थ्य केंद्र में डॉक्टरों की कमी के कारण शासन के मंशानुरूप स्वास्थ्य लाभ लोगों को नहीं मिल रहा है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया एक ऐसा केंद्र है जहां आज तक शव वाहन न होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। करीब 50 गांव के आसपास के लोगों को जब किसी कारणवश मौत हो जाती है तो पीएम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जाता है या केंद्र से घर भिजवाया जाता है तो कहीं ना कहीं किसी अन्य प्रकार की व्यवस्था के माध्यम से पहुंचा एवं लाया जाता है लेकिन शव वहन न होने के कारण काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। दूसरी समस्या यह भी है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में 6 डॉक्टरों की पदस्थापना होनी चाहिए वहां दो ही डाक्टर मौजूद है जिससे चार डॉक्टरों की कमी होने के कारण ग्रामीणों को शासन के नियम अनुसार स्वास्थ लाभ नहीं मिल पा रहा है। स्वास्थ्य लाभ न मिलने के कारण क्षेत्र के ग्रामीण मरीज झोलाछाप डॉक्टरों के शरण में भी जाने को मजबूर है, जहां सेमरिया क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधियों ने जानकारी देते हुए बताया है कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेमरिया में डॉक्टर एवं स्वास्थ्य केंद्र में शव वाहन ना होने के कारण आम जनमानस को समस्याओं का सामना करना पड़ता है।