धार्मिक स्थलों तथा डीजे संचालकों के चलित डीजे साउन्ड बाक्स के ध्वनि तीव्रता की जांच की गई
राज्य शासन द्वारा जारी निर्देश के अनुक्रम में मंगलवार 26 दिसम्बर को कलेक्टर साकेत मालवीय एवं पुलिस अधीक्षक डॉ. रवीन्द्र वर्मा के निर्देशन में नियमों के क्रियान्वन हेतु एसडीएम गोपदबनास, सीएमओ नगर पालिका, कोतवाली सीधी एवं जिला शहरी विकास अभिकरण सीधी के साथ प्रदूषण नियंत्रण विभाग के अधिकारियों द्वारा सीधी शहर में स्थित 2 मस्जिद जूना मस्जिद एवं मिश्रा कालोनी में स्थित छोटी मस्जिद के साथ-साथ राम जानकी मंदिर, पुराना बस स्टैण्ड के पास स्थापित हनुमान मंदिर एवं 2 डीजे संचालकों के चलित डीजे साउन्ड बाक्स का ध्वनि मापन कार्य सम्पादित कर उनकी आवाज तीव्रता निर्धारित मानक के अनुरूप फिक्स कर इसी तीव्रता से चलाये जाने की समझाइस दी गई एवं सभी को सचेत किया गया। जिला स्तरीय टीम में सीएमओ सीधी के प्रतिनिधि के रूप में मगलेश्वर सिंह, टीआई कोतवाली अभिषेक उपाध्याय एवं उनका दल तथा डूडा के अधिकारी ललाराम तिवारी एवं प्रदूषण नियंत्रण विभाग की तरफ से एमपी तिवारी, उपयंत्री एवं जिला सीधी प्रभारी व नरेन्द्र तिवारी, प्रयोगशाला सहायक के साथ यह कार्य सम्पन्न हुआ। नगर भ्रमण चेतना के दौरान जूमा मस्जिद के इमाम जनाब खैरूदीन एवं अकरम खान एडवोकेट और मिश्रा कालोनी मस्जिद के इमाम मो यूसुफ खान तथा रोहित डी.जे. के संचालक यमुना भुजवा, पूजा डीजे के संचालक राजमणि भुजवा एवं अन्य उपस्थित आम जन को समझाइस देते हुए कहा गया कि किसी भी दशा में लाउड स्पीकर एवं डीजे साउन्ड बाक्स का उपयोग सीमा एवं निर्धारित मानक से अधिक आवाज पर संचालित न किया जाए अन्यथा उक्त कृत्य पर वैधानिक कार्यवाही की जावेगी।