योजनाओं के लाभ से कोई पात्र व्यक्ति वाचित न रहे : विश्वामित्र
– विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत सिहावल विधानसभा के खड़बडा व काडियार में हुआ कार्यक्रम
देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने विकसित भारत संकल्प यात्रा जैसी अभिनव अभियान से भारत को 2047 तक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है। इस अभियान में हम सभी की भागीदारी आवश्यक है भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के सिद्धांत पर कार्य करती है। विकसित भारत की परिकल्पना के लिए आवश्यक है कि कोई भी पात्र हितग्राही योजनाओं के लाभ से वंचित न रहे। उक्त आशय के विचार विधानसभा क्षेत्र सिहावल अंतर्गत खड़बडा एवं कडियार में आयोजित कार्यक्रमों में क्षेत्रीय विधायक विश्वामित्र पाठक ने व्यक्त किया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत विधानसभा क्षेत्र सिहावल में 24 दिसम्बर को खड़ाबड़ा एवं कडियार में विश्वामित्र पाठक विधायक सिहावल के मुख्य अतिथि में कार्यक्रम आयोजित हुए। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित कर विधिवत्त शुरुआत हुई तत्पश्चात विभागीय अधिकारियों द्वारा विभागीय योजनाओं की जानकारी तथा उपलब्धियां से अवगत कराया गया। इस दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉल का मुख्य अतिथि ने अवलोकन किया और उत्कृष्ट कार्य के लिए पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र भी प्रदान किया। मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में कहा कि विधायक बनने के बाद यह मेरा पहला कार्यक्रम है उपस्थित जन समुदाय को आशीर्वाद प्रदान करने के लिए आभार भी व्यक्त किया तथा शासन की संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए कहा कि आप सभी अपनी आवश्यकताओं एवं पात्रता अनुसार आवेदन दें जिससे आपका आवेदन ऑनलाइन पंजीकृत हो सके और समय सीमा के अंतर्गत उसका निराकरण हो तथा उसका लाभ आपको मिल सके। इस अवसर पर मुख्य रूप से सिहावल एसडीम एसपी मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत सिहावल शैलेश पांडेय, सोनबर्षा मंडल अध्यक्ष जयशंकर द्विवेदी, सरपंच लालमणि पटेल, सरपंच काडियार संतोष शुक्ला, गजराज सिंह, सालिक द्विवेदी, सतीश तिवारी, जनपद सदस्य श्रीधर गौतम, जनपद सदस्य मुनेंद्र शुक्ला, बृजेश द्विवेदी, कपूर चंद साहू, रामदीन विश्वकर्मा, मुद्रिका प्रसाद मिश्रा, मथुरा प्रसाद शुक्ला, शिवकुमार मिश्र, विश्वनाथ साहू, प्रदीप शुक्ला सहित विभागीय अधिकारी, कर्मचारी एवं गणमान्य जन उपस्थित रहे।