बम्हनी विद्यालय में मनाया गया सुशासन दिवस, दिलाई गई शपथ एवं आयोजित हुई कई प्रतियोगिताएं
शासकीय हाई स्कूल बम्हनी में 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेई की 99 जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाई गई। इस मौके में संस्था के प्राचार्य सतीश कुमार पांडेय द्वारा अटल बिहारी वाजपेई की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। छात्र-छात्राओं द्वारा सरस्वती वंदना एवं देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए गए। तत्पश्चात विद्यालय में निबंध लेखन, भाषण, कविता लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त प्रत्येक विधा की मेरिट सूची तैयार की गई एवं छात्रों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया। जिनमें से निबंध लेखन में प्रथम स्थान वैष्णवी तिवारी, द्वितीय स्थान संस्कार पांडेय, तृतीय स्थान रवी विश्वकर्मा, कविता लेखन में प्रथम स्थान वंदना द्विवेदी, द्वितीय स्थान ज्ञानेंद्र विश्वकर्मा, तृतीय स्थान ओम प्रकाश साहू इसी तरह भाषण वचन में प्रथम स्थान प्रमिला चतुर्वेदी, द्वितीय स्थान प्रीती द्विवेदी, तृतीय स्थान शिवशंकर साहू ने अर्जित किया। प्राचार्य द्वारा विद्यालय में अनुशासन बनाने व उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षक सुश्री दीपाली सिंह चौहान प्रतियोगिता प्रभारी व रामजन्म कोल चौकीदार को प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया। विद्यालय में सुशासन दिवस पर छात्रों एवं शिक्षको को शपथ दिलाई गई। तदोपरांत मिष्ठान वितरण करके कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का कुशल संचालन सुश्री दीपाली सिंह चौहान द्वारा किया गया।