नौकरी के लिए अनशन पर बैठे 200 लोग, जमीन गई पर नहीं मिला रोजगार…..
ललितपुर सिंगरौली रेलवे परियोजना का कार्य काफी तेजी से चल रहा है इस परियोजना के लिए किसानों की भूमि को अधिग्रहित कर लिया गया है परंतु उन्हें अभी तक नौकरी नहीं दी गई है। वहीं कुछ किसान ऐसे हैं जिनका अभी तक जमीन का मुआवजा भी नहीं मिला है हालांकि कुछ लोगों को इसमें नौकरी आवंटित कर दी गई है वहीं रेलवे विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों कर्मचारियों का यह दोहरा मापदंड किसान झेल रहे हैं। रीवा जिले के गोविंदगढ़ रेलवे स्टेशन में सीधी रीवा सतना पन्ना खजुराहो एवं सिंगरौली के लोग 200 से अधिक की संख्या में पहुंचकर अपनी नौकरी की मांग को लेकर महिलाएं एवं पुरुष आंदोलन 21 दिसंबर 2023 से अनवरत रूप से कर रहे हैं परंतु अभी तक उनके पास प्रशासन का कोई भी नुमाईदा नहीं पहुंच सका है।
एक बुजुर्ग की बिगड़ गई है तबीयत
इस आंदोलन में रणजीत सिंह बघेल आशा सिंह बघेल सतीश सिंह बघेल निवासी ग्राम बड़खड़ा थाना चुरहट जिला सीधी एवं ललन्नू पांडेय रामायण शर्मा सुदामा प्रसाद शुक्ला निवासी ग्राम बांसा गोविंदगढ़ जिला रीवा भूख हड़ताल में लगे हुए हैं जिसमें सुदामा प्रसाद शुक्ला की तबीयत काफी खराब हो गई है वहीं डॉक्टरों की टीम के द्वारा उनका चेकअप किया गया परंतु उन्होंने हॉस्पिटल जाने से मना कर दिया और कहा कि जब तक हमारे बच्चों को नौकरी नहीं मिल जाती हम अपनी मांग को नहीं पा जाते हम यहां से नहीं हटेंगे।
जब तक मांग नहीं होगी पूरी जारी रहेगा अनशन
आंदोलन कारियो ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि जब तक हमारी समस्त मांगे पूरी नहीं हो जाती तब तक हमारा यह भूख हड़ताल का कर्मचारी रहेगा चाहे हमारे प्राण ही क्यों ना निकल जाए।