लंबे मंथन के बाद मोहन मंत्रिमंडल विस्तार आज, खत्म होगा सीधी का बनवास…?
भोपाल- लंबे इंतजार और मंथन के बाद मोहन मंत्रिमंडल का विस्तार आज होने जा रहा है। मुख्यमंत्री के शपथ ग्रहण के 12 दिनों बाद मंत्रियों के नाम फाइनल हुए हैं जिन्हें आज शपथ दिलाई जाएगी। 12 दिन चले सियासी मंथन और मंत्रणा के बाद मोहन मंत्रिमंडल के मंत्री फाइनल हुए हैं। और इन नामों में सीधी जिले के लोग भी शामिल हैं।
मोहन मंत्रिमंडल का आज होने वाला पहला विस्तार कई दौर की चर्चा के बाद तय हुआ है। इस विस्तार में लोकसभा चुनाव को दृष्टि में रखते हुए जातीय और क्षेत्रीय समीकरणों के हिसाब से 18 से 20 से मंत्री बनाए जा सकते हैं। शीर्ष नेतृत्व से हरी झंडी मिलने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर पार्टी स्तर पर तैयारी शुरू हो गई है।
राजभवन के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सोमवार को राज्यपाल से भेंट के लिए समय मांगा है।आज राजभवन में दोपहर बाद करीब 3:30 बजे शपथग्रहण का कार्यक्रम रखा गया है। रविवार को मुख्य सचिव वीरा राणा ने जगह और तैयारी का जायजा भी लिया। आज सोमवार को मुख्यमंत्री महामहिम राज्यपाल मंगू भाई पटेल को सुबह 9:00 बजे मंत्रियों की सूची सौंपेंगे इसके पहले देर रात सभी संभावित चेहरों को फोन कर बता दिया गया था ताकि वह सोमवार को भोपाल पहुंच सके।
एमपी में मोहन मंत्रिमंडल विस्तार में नमो का फार्मूला देखने को मिलेगा। यहाँ कोई कोटा सिस्टम नहीं होगा। लोकसभा चुनाव को ध्यान में रखकर संसदीय क्षेत्रवार प्रतिनिधित्व दिया जा सकता है। वहीं, मंत्रिमंडल में जातीय और क्षेत्रीय समीकरण भी देखने को मिलेगा। सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल में वरिष्ठ नेताओं की तुलना में नए चेहरों को अधिक मौका दिया जाएगा। दागदार छवि के किसी व्यक्ति को मंत्रिमंडल में स्थान नहीं देने पर सहमति बनी है तो ओबीसी वर्ग के नेताओं को प्राथमिकता दी जा सकती है।
खत्म होगा सीधी का वनवास….?
आज होने जा रहे मध्य प्रदेश मंत्रिमंडल विस्तार में सीधी जिले का बनवास खत्म होने का अनुमान लगाया जा रहा है। कारण की सीधी ने लंबे समय से भाजपा को भरपूर विधायक दिए हैं बावजूद इसके मंत्री पद सीधी के हिस्से नहीं आ सका। हालांकि समय-समय पर कांग्रेस ने विधायकों को मंत्री पद सौंपा लेकिन भाजपा कि ओर से वनवास कायम रहा। लेकिन वर्तमान में चल रही चर्चाओं और समीकरणों पर गौर करें तो आज होने वाले मंत्रिमंडल विस्तार में सीधी जिले का यह वनवास खत्म होगा और सीधी जिले को मंत्री पद मिलेगा।
मोहन मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले संभावित नाम…?
- • एंदल सिंह कंसाना
- • नारायण सिंह कुशवाहा
- • प्रद्युम्न सिंह तोमर
- • तुलसी सिलावट
- • कैलाश विजयवर्गीय
- • प्रहलाद पटेल
- • राकेश सिंह
- • प्रभुराम चौधरी
- • अर्चना चिटनीस
- • संपतिया उईके
- • हेमंत खंडेलवाल
- • चेतन कश्यप
- • बजेंद्र प्रताप सिंह
- • कुंवर सिंह टेकाम
- • गोविंद सिंह राजपूत
- • प्रदीप लारिया
- • राकेश शुक्ला
- • घनश्याम चंद्रवंशी
- • इंदर परमार
- ऊषा ठाकुर
- • विश्वास सारंग
- • संजय पाठक
- • मालिनी गौड़ या रीति पाठक
- • राकेश शुक्ला या अमरीश शर्मा
- • निर्मला भूरिया या नागर सिंह
- • विक्रम सिंह या दिव्यराज सिंह
- • कृष्णा गौर या रामेश्वर शर्मा
- • राव उदय प्रताप