आशा कार्यकर्ताओ को तीन माह से नहीं दी गई प्रोत्साहन राशि,जिम्मेदारो के तानाशाही का हो रही शिकार
अमित श्रीवास्तव
सीधी जिले के सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र कुसमी के अधिकारियों एवं बाबू की तानाशाही के चलते ब्लॉक भर की आशा कार्यकर्ताओं को 3माह से उनकी प्रोत्साहन राशि उनके खाते में नहीं भेजी गई है।और जो पिछले मांह मे जो राशि भेजा गयी है उसमें भी कटौती किया गया है,जिससे ब्लाकभर की आशा कार्यकर्ताऐ परेशान है।उनका शोषण हो रहा है।कुछ विभागीय महिलाओ ने बताया कि कुसमी स्वास्थ्य विभाग के बाबू की लापरवाही एवं उनके द्वारा तरह-तरह के बहाने बनाये जा रहे है।और प्रोत्साहन राशि में कटौती कर के पिछली राशि भेजी गयी हैं।
जिससे आदिवासी ब्लाक की ये आशा महिलाऐ काफी परेशान है। मामले को लेकर कुसमी ब्लाक भर की आशा कार्यकर्ताऐ एवं पर्यवेक्षक एकत्रित होकर बीएमओ कार्यालय मे पहुंच गई अपना पत्र शनिवार को दे दी है।
मामले के संबंध पर जब आशा कार्यकर्ताओं से मीडिया कर्मी से बात हुई तब उन्होंने बताया कि तीन माह से आशाओं का प्रोत्साहन राशि का भुगतान नहीं प्रदान किया गया है जो किया गया है उसमें भी अधूरा किया गया है माह अगस्त से नवंबर तक का नहीं दिया गया है और सितंबर और अक्टूबर मे जो राशि भेजी गई उसमे संतोष जनक राशि नहीं दिया गया है,जिसको लेकर हम कार्यकर्ताये काफी परेशान है। और वो अन्य काम भी नही कर पा रही है कार्य मे कम पैसे मिलने से उनके घर के खर्च तक नही चल रहे है।इसके साथ साथ आशा पर्यवेक्षकों का भी सितंबर माह से 15हजार मिलना था तो अभी भी कुसमी मे 9हजार ही दिया जा रहा है जबकि सीधी जिले के सभी ब्लॉकों में 15हजार की दर से भुगतान किया जा चुका है।वही आशाओं का 6हजार प्रोत्साहन राशि मिलना है तो यह सिर्फ 4हजार राशि सितम्बर माह में आशाओ के खाते मे आया है,जब की राशि पूरा भुगतान करने का कागज तैयार किया जाता है।उसमे बडे बाबू कटौती करते है,कुसमी मेआशा कार्यकर्ताओं एवं आशा पर्यवेक्षकों का मानदेय सही तरीके से भुगतान नही करने को लेकर ब्लाक भर की आशा कार्यकर्ताएं शनिवार को कुसमी बीएमओ कार्यालय मे एकत्रित होकर उस बिषय मे बातचीत करने पहुंची थी और यदि संतोष जनक जबाव उनको नही मिला तो ये महिलायें आंदोलन की तैयारी भी कर सकती है।
मामले को लेकर आशा कार्यकर्ताओं ने सीधी जिला कलेक्टर एवं क्षेत्रीय विधायक कुंवर सिंह टेकाम का भी ध्यान आकृष्ट कराया है।📸 Watch this video on Facebook
https://www.facebook.com/share/v/8oZnTgdMPADYnUWq/?mibextid=qi2Omg