मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोट दिया : कमलेश्वर
कांग्रेस कार्यसमिति के सदस्य मध्यप्रदेश शासन के पूर्व मंत्री कमलेश्वर पटेल ने देश की संसद लोकसभा व राज्यसभा से विपक्ष के 150 सांसदों के निलंबन की कार्यवाही को दुर्भाग्यपूर्ण करार देते हुये कहा है कि संसद से विपक्ष के सांसदो के निलंबन ने साबित कर दिया है कि मोदी सरकार ने लोकतंत्र का गला घोट दिया है।
कमलेश्वर पटेल ने इंडिया गठवंधन से संबद्ध विपक्ष के 150 सांसदो के लोकसभा व राज्यसभा से निलंबन की कार्यवाही पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये कहा है कि संसद की सुरक्षा जैसे अति संवेदनशील मुद्दे पर गृहमंत्री से सदन मे वयान की मांग पूरी तरह जायज है और विपक्ष को अपनी बात रखने का अधिकार है लेकिन गृहमंत्री की चुप्पी के साथ लोकसभा स्पीकर व राज्यसभा के सभापति/उपराष्ट्रपति द्वारा विपक्षी सांसदो का सदन की कार्यवाही से किया गया निलंबन यह साबित करता है कि सदन मे लोकतांत्रिक प्रावधानों का गला घोट दिया गया है, सरकार तानाशाही पर उतर चुकी है विपक्ष के सांसदो को सदन से बाहर रखकर बिना बहस के तमाम महत्वपूर्ण बिधेयक एकतरफा पास करने पर आमादा है।
श्री पटेल ने कहा है कि मोदी सरकार मे जब देश के किसान सरकार की किसान बिरोधी नीतियों के खिलाफ एक साल तक अपनी मांगो को आंदोलनरत रहे, महिला पहलवानों को भरी सड़क मे घसींटा जा रहा था जो अधिकतर जाट बिरादरी से ही थे तब आज जातिवाद का स्वांग रचने वाले कहां गये थे। कितने बडे आश्चर्य की बात है कि कांग्रेस के बरिष्ठ नेता राहुल गांधी द्वारा जो वीडियो संसद के बाहर परिसर मे विपक्षी सांसदो के धरने का बनाया जा रहा था, उस वीडियो मे राहुल गांधी खुद कैसे आ गये? ये सब साबित करता है कि केन्द्र सरकार संसद की सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण मुद्दे से ध्यान हटाकर उपराष्ट्रपति की जाति पर ले जाकर देश की जनता को दिग्भ्रमित करना चाहती है। कमलेश्वर पटेल ने कहा है कि संसद मे मोदी सरकार के जनबिरोधी नीतियों के खिलाफ जब जब विपक्ष ने संसद मे उठाने का प्रयास किया इस सरकार ने हमेशा चुप्पी साधने का काम किया है। पूरा देश आज मोदी सरकार के लोकतंत्र व देश विरोधी कारनामों को समझ चुकी है तथा आगामी लोकसभा चुनावों मे इस सरकार की असलियत उजागर हो जायेगी।