प्रधानमंत्री की योजनाओं से लोगों के जीवन में आई खुशहाली : रीती
सीधी- जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। संकल्प यात्रा केन्द्र एवं राज्य की जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचा रही है। यात्रा में जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों कर्मचारियों तथा समाजसेवियों द्वारा आगे बढ़कर सहभागिता की जा रही है। विधायक सीधी रीती पाठक द्वारा शुक्रवार को विधानसभा क्षेत्र सीधी में आयोजित कार्यक्रमों में सहभागिता की गई।
ग्राम पंचायत जमोड़ी कला में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की जनकल्याणकारी योजनाओं के कारण आज लोगों के जीवन में खुशहाली आई है। उन्होंने गरीब, वंचित वर्गों, किसानों, मजदूरों, बहनों के जीवन को सहज बनाने का काम किया है। प्रधानमंत्री ने देश के प्रत्येक गरीब परिवार की चिंता की है। उनके जीवन को सहज बनाने के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना, उज्जवला योजना, गरीब कल्याण अन्न योजना, आयुष्मान भारत योजना, जल जीवन मिशन जैसी जन कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाने का काम किया है। इन योजनाओं के हितलाभ से कोई भी पात्र वंचित नहीं रहे इसलिए विकसित भारत संकल्प यात्रा निकाली जा रही है। यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे प्रधानमंत्री के नेतृत्व में काम करने का अवसर मिला है। देश के गरीबों के प्रति उनका सेवा भाव और समर्पण अनुकरणीय है। विधायक ने कहा कि प्रत्येक पात्र हितग्राही को जनकल्याणकारी योजनाओं से उनकी पात्रतानुसार लाभान्वित किया जावेगा। कोई भी पात्र व्यक्ति हितलाभ से वंचित नहीं रहेगा। विधायक श्रीमती पाठक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर देश की एक सशक्त पहचान बनाई है। अब उस सशक्त पहचान को और सशक्त एवं सुदृढ़ बनाने के लिए प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया है। प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में प्रदेश सरकार प्रधानमंत्री के इस सपने को पूरा करने के लिए कृत संकल्पित है। उन्होने जिलेवासियों से भी अपील की है कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के संकल्प को पूर्ण करने में सहभागिता करें। सबके साथ से निश्चित ही हम इस लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होंगे। जनपद अध्यक्ष सीधी धर्मेन्द्र सिंह परिहार ने कहा कि देश को 2047 तक विकसित बनाने की गारंटी प्रधानमंत्री ने ली है। हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को विकसित सीधी और विकसित मध्यप्रदेश के माध्यम से पूरा करेंगे। संकल्प यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी प्रचार वाहन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए। इनमें मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना के हितग्राही शामिल हैं। शिविर के साथ राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित कर ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई। साथ ही क्षेत्र के विकास में उत्कृष्ट कार्य करने वालों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में सरपंच जमोड़ी कला रजनी सिंह, भाजपा अध्यक्ष देव कुमार सिंह चौहान, डॉ. राजेश मिश्रा, अमलेश्वर चतुर्वेदी, उपखण्ड अधिकारी गोपद बनास नीलेश शर्मा सहित संबंधित विभागीय अधिकारी एवं बड़ी संख्या में लाभार्थी उपस्थित रहें।