Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

संजय गाँधी महाविद्यालय में मचा कोहराम,आमने सामने हुआ प्रबंधन और छात्र

Advertisement

संजय गाँधी महाविद्यालय में मचा कोहराम,आमने सामने हुआ प्रबंधन और छात्र

सीधी_ संजय गांधी महाविद्यालय में आज दोपहर उस वक्त कोहराम मच गया जब छात्रवृत्ति विभाग के प्रभारी और ऑपरेटर को लेकर छात्र आंदोलित हो गए और कॉलेज में तालाबंदी करने लगे। आनन फानन में महाविद्यालय प्रबंधन और पुलिस द्वारा छात्रों को समझाइए देने का प्रयास किया गया।लेकिन आक्रोशित छात्रों द्वारा जमकर कॉलेज में बहसबाजी और हूटिंग की गई। प्रभारी प्राचार्य के सामने ही छात्रवृत्ति प्रभारी पर पैसे लेने का छात्रों द्वारा आरोप लगाया गया और कंप्यूटर ऑपरेटर की बदतमीजी और भ्रष्टाचार की किताब खोलकर रख दी गई।

Advertisement

जी हां बता दे की आक्रोशित छात्रों द्वारा आज संजय गांधी महाविद्यालय में तालाबंदी की जा रही थी इसका कारण छात्रवृत्ति विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर की दादागिरी मनमानी को बताया जा रहा है जिसके चलते छात्रों को परेशान होना पड़ रहा है। छात्रों ने आरोप लगाया कि शासन द्वारा ऑनलाइन छात्रवृत्ति के फॉर्म कहीं से भी भरने का नियम है। लेकिन यहां पर पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा एक निश्चित दुकान को निर्धारित किया गया है जहां से छात्रवृत्ति के फॉर्म भरे जा रहे हैं किसी अन्य जगह से फॉर्म भरने पर फार्म में कोई ना कोई त्रुटि दिखा दी जाती है और उक्त ऑपरेटर का संरक्षण छात्रवृत्ति विभाग के प्रभारी विनोद प्रजापति और कॉलेज के प्रिंसिपल द्वारा किया जा रहा है। इन्हीं सभी बातों को लेकर प्राचार्य कक्ष में सैकड़ो छात्र और महाविद्यालय प्रबंधन आमने-सामने देखा गया। एक ओर जहां महाविद्यालय प्रबंधन छात्रों को समझाइए देने का प्रयास कर रहा था तो वहीं अपनी मांगों को लेकर छात्र किसी की सुनने को तैयार नहीं थे। वे लगातार कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने की मांग पर अड़े हुए थे छात्रों का कहना है कि कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रभारी विगत दो वर्षों से छात्रों से वसूली करते हैं। दूर दराज के छात्र छात्रवृत्ति लेने के लिए पहले कंप्यूटर ऑपरेटर से मिलते हैं उन्हें सुविधा शुल्क देते हैं, उसके बाद उनका फॉर्म एक निश्चित दुकान पर भेजा जाता है जहां पर छात्रवृत्ति के लिए आवेदन किए जाते हैं कंप्यूटर ऑपरेटर ध्रुव मिश्रा द्वारा उक्त लापरवाही की जा रही है और विभाग के प्रभारी विनोद प्रजापति भी उनके साथ सम्मिलित है। छात्रों द्वारा ऑपरेटर को बदलने की मांग की जा रही है। वहीं छात्रों द्वारा अन्य समस्याओं में बताया गया कि महाविद्यालय में 2:00 बजे के बाद हर विभाग में ताला लटक जाता है। जिससे विद्यार्थियों का पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। यहां अक्सर प्रिंसिपल की कुर्सी के लिए खींचतान चलती है वर्तमान के प्रिंसिपल पी.के.सिंह अक्सर छुट्टी में ही रहते हैं और मोटी कमाई के फेर में ऑपरेटर को संरक्षण देते हैं।
छात्रों का उग्र रूप देख प्रभारी प्राचार्य और अन्य स्टाफ द्वारा आनन-फानन में छात्रवृत्ति विभाग के प्रभारी विनोद प्रजापति को बुलाया गया जिनको देखते ही छात्रों का आक्रोश फूट पड़ा और उनके द्वारा सभी के सामने छात्रवृत्ति प्रभारी पर पैसे लेने का आरोप लगाया गया जिसे लेकर छात्रवृत्ति प्रभारी और छात्रों के बीच संघर्ष की स्थिति उत्पन्न हो गई हालांकि मौजूद महाविद्यालय प्रबंधन और पुलिस द्वारा छात्रों और प्रभारी को समझाइए दी गई इसके बाद छात्रवृत्ति प्रभारी विनोद प्रजापति द्वारा गोल-मोल जवाब देते हुए छात्रों को संतुष्ट करने का प्रयास किया गया हालांकि छात्रों द्वारा कंप्यूटर ऑपरेटर को हटाने की मांग तब भी लगातार की जाती रही लेकिन महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा उन्हें आस्वस्त किया गया है कि छात्रवृत्ति के फॉर्म अब कहीं से भी डाल सकते हैं और आज से यह प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

ऑपरेटर और विभाग प्रभारी करते हैं वसूली

छात्रों द्वारा खुले तौर से सबके सामने यह आरोप लगाया गया है कि दूरदराज से आने वाले छात्रों से छात्रवृत्ति विभाग में पदस्थ कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा 200- ₹500 की वसूली की जाती है और कंप्यूटर ऑपरेटर द्वारा अपनी निजी दुकान नीरज कंप्यूटर में छात्रों को छात्रवृत्ति के फॉर्म एवं अन्य कार्यों के लिए भेजा जाता है अन्यत्र जगह जाने पर फॉर्म नहीं डाल पाता कोई ना कोई त्रुटि आ जाती है,और इस इस बात को लेकर कई बार प्रचार्य से भी शिकायत की गई है लेकिन बार-बार आश्वासन दे दिया जाता है और कोई कार्यवाही नहीं होती है 10 दिनों पहले भी छात्रों द्वारा इस बात को लेकर शिकायत की गई थी और ज्ञापन सौंपा गया था लेकिन कोई कार्यवाही नहीं हुई है जिसके कारण अब छात्र आक्रोशित हो गए हैं निकट भविष्य में अगर फिर ऐसी समस्या आती है तो छात्रों द्वारा कॉलेज गेट में तालाबंदी कर दी जाएगी।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!