जिले के गांवों में पहुंच रही विकसित भारत संकल्प यात्रा
– केंद्र और राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की दी जा रही जानकारी
जिले के ग्रामीण क्षेत्र में 16 दिसंबर से विकसित भारत संकल्प यात्रा आयोजित की जा रही है। इसी क्रम में गुरुवार को सीधी जिले के सभी विकासखण्ड की ग्राम पंचायतों में संकल्प यात्रा आयोजित की गई। विकसित भारत संकल्प यात्रा का प्रचार वाहन पहुंचने पर ग्राम वासियों द्वारा उल्लासपूर्वक स्वागत किया गया। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत गुरुवार को जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत डमक एवं बघौड़ी में, सीधी अंतर्गत धनखोरी, खिरखोरी, पड़रिया कला एवं करूइखांड में, कुसमी अंतर्गत पोड़ी एवं कोटा में, मझौली अंतर्गत नेबूहा एवं जमुआ नं. 2 में तथा रामपुर नैकिन अंतर्गत मऊ, चोभरा दिग्विजय सिंह, शिकारगंज एवं बाघडधवैया में ग्रामीणवासियों को केंद्र और राज्य शासन की कल्याणकारी योजनाओं और कार्यक्रमों के बारे में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों ने जानकारी दी। इसके साथ ही समारोह में हितग्राहियों को विभिन्न योजनाओं से हितलाभ का वितरण किया गया। संकल्प यात्रा के दौरान मोदी की गारंटी प्रचार वाहन से प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वनिधि योजना, जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, सहित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। शिविर में हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए। इनमें मुद्रा योजना, अटल पेंशन योजना के हितग्राही शामिल हैं। शिविर के साथ राजस्व विभाग एवं कृषि विभाग ने स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग द्वारा हेल्थ कैंप आयोजित कर ग्रामीणजनों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवाओं का वितरण किया गया। कार्यक्रम में उपस्थितजनों को विकसित भारत के निर्माण में सहभागी बनने की शपथ भी दिलाई गई। कार्यक्रम में योजनाओं के लाभ प्रदान करने के अलावा जनहितैषी योजनाओं व विकास कार्यों से संबंधित समस्याओं व शिकायतों का निराकरण भी किया गया। प्रचार वाहन में एलईडी स्क्रीन के जरिए ग्रामीणजनों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई। नागरिकों ने प्रचार वाहन के साथ सेल्फी स्टैण्ड में सेल्फी और फोटो भी खिंचवाई।
विकसित भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत जिले में 22 दिसंबर को होने वाले कार्यक्रम
नोडल अधिकारी ने जानकारी देकर बताया है कि 22 दिसम्बर को जनपद पंचायत सिहावल अंतर्गत ग्राम पंचायत भवन बड़ागांव में एवं ग्राम पंचायत भवन कोदौरा में शिविर आयोजित की जायेगी। इसी प्रकार कुसमी अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर खैरी में एवं शासकीय बालिका छात्रावास ददरी में, मझौली अंतर्गत पंचायत कार्यालय परिसर ठोगा में एवं पंचायत कार्यालय परिसर जोबा में, सीधी अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर जमोड़ी सेंगरान में, ग्राम पंचायत परिसर कमर्जी में एवं ग्राम पंचायत परिसर पटौहा में, रामपुर नैकिन अंतर्गत ग्राम पंचायत परिसर गडहरा राघोभान सिंह में, ग्राम पंचायत परिसर बाघडख़ास में, ग्राम पंचायत परिसर कंघवार में एवं ग्राम पंचायत परिसर रैदुअरियाकला में शिविर का आयोजन किया जायेगा। शिविर प्रात: 10 बजे से शायं 5 बजे तक आयोजित किया जाएगा।
यात्रा के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में आयोजित अभियान में आयुष्मान भारत, पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना, दीन दयाल अन्त्योदय योजना राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, पीएम आवास योजना, पीएम उज्जवला योजना, पीएम विश्वकर्मा योजना, पीएम किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, पीएम पोषण योजना, हर घर जल जल जीवन मिशन, जनधन योजना, जीवन ज्योति बीमा योजना, सुरक्षा बीमा योजना, अटल पेंशन योजना, पीएम प्रणाम योजना, नैनो उर्वरक का उपयोग, स्वाइल हैल्थ कार्ड उन्नत कृषि यंत्र वितरण आदि को शामिल किया गया है।