केंद्रीय विद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन आयोजित
पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय सीधी में दादा, दादी/ नाना-नानी दिवस एवं पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के प्राथमिक विभाग के छात्र-छात्राओं के द्वारा विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत, नाटक, समूह नृत्य, भाषण इत्यादि प्रस्तुत किए। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य सुनील कुमार तिवारी एवं मुख्याध्यापिका श्रीमती विनीता मिश्रा के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन काव्या पटेल कक्षा चौथी एवं सूर्यांश मिश्रा कक्षा पांचवीं के द्वारा किया गया। विद्यालय के ही पूर्व छात्र रहे एवं वर्तमान में मीडिया रिपोर्टर हर्ष पाण्डेय ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों के द्वारा हम बच्चों में अपने वरिष्ठ जनों के प्रति सम्मान की भावना को विकसित कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंत में दादा-दादी/नाना-नानी के लिए विभिन्न प्रकार के खेल प्रतियोगिता करवाकर उन्हें पारितोषिक भी प्रदान किया गया। कार्यक्रम के सफल आयोजन में सीसीए प्रभारी पवन कुमार, संगीत शिक्षक नीलेश सोनी, श्रीमती वर्तिका, नागेश पटेल, आकाश गर्ग, सतीश पाठक एवं सुनील कुमार सहित विद्यालय के अन्य संबन्धित प्राथमिक शिक्षकों का अहम योगदान रहा।