Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

रेत खदान का औचक निरीक्षण करने पहुंचा राजस्व और पुलिस अमला, खदान संचालकों को दी हिदायत….

Advertisement

रेत खदान का औचक निरीक्षण करने पहुंचा राजस्व और पुलिस अमला, खदान संचालकों को दी हिदायत….

Advertisement

लगातार रेत खदानों की अनियमितता और मनमानी के मामले प्रकाश में आने के बाद आज प्रशासन द्वारा रेत खदान का औचक निरीक्षण कराया गया। जहां राजस्व एवं पुलिस के संयुक्त अमले द्वारा खदान पर पहुंचकर मौकामुआयन  किया गया और खदान संचालकों को हिदायत भी दी गई।
बता दे कि कलेक्टर साकेत मालवीय के निर्देशानुसार गुरुवार को ग्राम पड़री तहसील गोपदबनास की आराजी नम्बर 2142 के अंश रकवा 4.98 हेक्टेयर में संचालित रेत खदान का औचक निरीक्षण अनुविभागीय अधिकारी गोपदबनास नीलेश शर्मा, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस एसएन प्रसाद, तहसीलदार गोपद बनास जान्हवी शुक्ला एवं पटवारी के साथ संयुक्त राजस्व एवं पुलिस टीम के द्वारा किया गया।

खदान का निरीक्षण करने पहुचा अमला

  उपखण्ड अधिकारी नीलेश शर्मा द्वारा खदान संचालकों को लीज के शर्तों के अधीन उत्खनन कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। शर्तों के उल्लंघन पाए जाने पर प्रभावी कार्यवाही की हिदायत दी गई है। रेत खदान के संचालक को सीमांकित क्षेत्र के अन्दर ही रेत उत्खनन हेतु हिदायत दी गई एवं मोटर व्हीकल एक्ट के मुताबिक रेत परिवहन हेतु समझाईश दी गई। यह भी निर्देशित किया गया कि बिना नम्बर प्लेट के वाहनों को खदान परिसर में रेत परिवहन हेतु उपयोग न किया जाए

हिदायत देती राजस्व और पुलिस की टीम

प्रशासन द्वारा आज की गई कार्यवाही जिले भर में चर्चा का विषय बनी हुई है। लगातार कई दिनों से रेत खदान संचालकों की मनमानी और अनियमितता की खबरें सामने आ रही थी इसके बाद आज मौके पर पहुंचे प्रशासनिक अमले द्वारा बेहद सरल शब्दों में बिना किसी कार्यवाही के रेत खदान संचालकों को महज समझाइए दी गई है। जबकि वास्तविकता की बात करें तो नदियों का रुख मोड़ कर रेत की निकासी की जा रही है। निर्धारित सीमा को पीछे छोड़ मनमानी जगह से रेत निकली जा रही है। बीच नदी में सड़क बनाकर खदान संचालक पानी से रेत की निकासी कर रहे हैं। जिसके छायाचित्र और विजुअल आए दिन प्रकाश में आते रहते हैं। नदियों में वाहनों की लंबी कतारें लगी रहती हैं, जहां नदी के बीच गरजती कई-कई भारी भरकम मशीनों द्वारा रेत निकासी की जाती है। लेकिन इन सब बातों को दरकिनार कर महज खाना पूर्ति करते हुए पुलिस और राजस्व दल ने रेत संचालकों को दिशा निर्देश दिए हैं और हिदायत दी है। देखना होगा कि यह हिदायत कितनी कारगर साबित होती है और संचालक इन दिशा निर्देशों का कितना पालन करते हैं।आगे देखिए हकीकत बयां करती कुछ तस्वीरें और दृश्य…

नदियों में लगी वाहनों कि कतार
नदी के बीचों बीच बनी अवैध सड़के

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!