अलग-अलग घटनाओं में घायल होकर आठ लोग पहुंचे जिला अस्पताल दो की हुई मौत, चार रीवा रेफर
दो का अस्पताल में जारी है इलाज
सीधी_ जिले में तीन अलग-अलग घटनाओं में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि 6 लोग घायल हुए हैं। जिनमें से 4 को रीवा रेफर कर दिया गया है जबकि 2 का इलाज जिला चिकित्सालय में जारी है।
अस्पताल चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सीधी जिले के कमर्जी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सलैया के सूरज साकेत का एक 18 माह का बालक सूर्या साकेत घर में बनाए गए सेफ्टी टैंक में भरे पानी में गिर गया जिसे उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सीधी लाया गया था बालक की हालत गंभीर होने के चलते उसे रीवा संजय गांधी अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया है।
वहीं दूसरी घटना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़रिया गांव में घटित हुई जहां घर की दीवार गिरने के कारण मुन्ना कोल उम्र 50 वर्ष एवं उसकी पत्नी रजमंती कोल उसके नीचे दब गए आनन-फानन में उन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां मुन्ना कोल की मौत हो गई है जबकि उसकी पत्नी रजमंती कोल की स्थिति गंभीर होने के कारण उसे रीवा के लिए रेफर कर दिया गया है।
एक अन्य घटना बीती रात जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत घटित हुई है जिसमें एक युवक की मौत हो गई है जबकि चार लोग घायल हो गए हैं। घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार बकवा और छावरी निवासी पांच युवक एक बाइक पर सवार होकर सीधी मझौली रोड होते हुए जा रहे थे जहां बघवारी के पास तेज रफ्तार बाइक डिवाइडर से टकरा गई। जिसके कारण बाइक चालक राहुल सिंह पिता नेपाल सिंह उम्र 19 वर्ष निवासी छवारी की मौके पर ही मौत हो गई है, जबकि अनिल टेकाम पिता सुखसेन टेकाम उम्र 36 वर्ष, अंकित सिंह पिता छोटेलाल उम्र 18 वर्ष ओमप्रकाश सिंह पिता इंद्रमणि सिंह उम्र21 वर्ष तीनों निवासी ग्राम बकवा थाना मझौली एवं विनय सिंह पिता लाल बहादुर सिंह निवासी छवरी गंभीर रूप से घायल हो गया है घटना के बाद सभी को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल लाया गया था जहां डॉक्टरों ने एक युवक को मृत घोषित कर दिया है, जबकि चार का इलाज किया गया घायलों में दो की हालत गंभीर होने पर उन्हें रीवा के लिए रेफर किया गया है।