Sidhi news:सरहंगों से परेशान साकेत परिवार पहुंचा जनसुनवाई में, कलेक्टर से कि गुहार….
जिले के जमोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पडख़ुरी नंबर दो गांव के साकेत परिवार की कुछ महिलाएं आज जिला पंचायत में आयोजित जनसुनवाई में फरियाद लेकर पहुंची थी। उनके द्वारा बताया कि उनके पुस्तैनी मकान को जोडऩे वाले सरकारी रास्ते को सरहंगो द्वारा बंद कर दिया गया है और उसे पर ट्रैक्टर से जुताई कर दी गई है। इसका विरोध करने पर सरहंगो द्वारा जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करते हुए गाली गलौज की जाती है। जिसकी शिकायत कई जगहों पर की गई लेकिन सुनावई नहीं हुई जिसके कारण आज जनसुनवाई में पहुंचे हैं।
पडख़ुरी नंबर दो से जनसुनवाई में पहुंची सुनीता साकेत, चौबी साकेत एवं एक अन्य गर्भवती महिला ने अपनी फरियाद सुनते हुए कहा कि उसका घर करीब 70 वर्षों से उस जगह पर काबिज है और जो सरकारी रास्ता उनके घर तक जाता था उसे गांव के ही सारहंग मनोज तिवारी पिता विनोद तिवारी निवासी पडख़ुरी नंबर दो द्वारा बड़ी लगाकर बंद कर दिया गया है और आज सुबह से उसमें ट्रैक्टर से जुताई की जा रही है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश शासन की जमीन पर पंचायत का सरकारी रास्ता था जो उसके घर को जोड़ता था जिसकी आराजी क्रमांक 195, 1996 और 1999 पर रास्ता काबिज था जिसे बंद कर दिया गया है उक्त परिवार के सामने अब आने-जाने के रास्ते की दिक्कत हो गई है। परिवार में कोई बीमार हो या किसी और वजह से एंबुलेंस तक घर में नहीं जा पाती साथ आई एक गर्भवती महिला द्वारा बताया गया कि उसे पैदल चलकर अस्पताल तक जाना पड़ेगा क्योंकि रास्ता बंद है और उसके घर तक जननी वाहन नहीं पहुंच पाएगा। महिलाओं ने व्यथित मन से पीड़ा सुनते हुए कहा कि सारहंग परिवार द्वारा उन्हें समय-समय पर जाति सूचक शब्दों से प्रताडि़त किया जाता है, गाली गलौज की जाती है और घर में घुसकर मारपीट भी की जाती है जिसकी शिकायत उनके द्वारा पहले जमोड़ी थाने में, फिर हरिजन थाने में और तहसील कार्यालय में भी की जा चुकी है लेकिन कोई ठोस कार्यवाही न होने के कारण सरहंगों के हौसले बुलंद है और आए दिन उनके द्वारा धमकी दी जाती है कहीं से न्याय न मिलने के बाद अंतत: अब हमें कलेक्टर की शरण में आना पड़ा है।