Cm at hospital:मुख्यमंत्री मोहन यादव ने किया अस्पताल का औचक निरीक्षण, कोविड को लेकर कहीं यह बात….
भोपाल_प्रदेश के मुखिया डॉ. मोहन यादव ने आज सोमवार को भोपाल के हमीदिया अस्पताल का औचक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया इस दौरान मरीजों व उनके परिजनों से व्यवस्थाओं और सुविधाओं के संबंध में चर्चा की एवं डॉक्टरों से जानकारी प्राप्त की।
अस्पताल के निरिक्षण के बाद मुख्यमंत्री ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि हमारा सबका काम है कि सरकार अपनी दक्षता से काम करे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 24 घंटे काम करते हैं। उनके काम करने की क्षमता, योग्यता और ऊर्जा से हमको प्रेरणा मिलती है।आज हमारे द्वारा हमीदिया हॉस्पिटल का निरिक्षण किया गया।यह अस्पताल भोपाल संभाग व आसपास के जिलों का सबसे अच्छा अस्पताल है। दूर-दूर से मरीज यहां इलाज कराने आते हैं।आज मै यहां निरीक्षण के लिए पहुंचा एवं व्यवस्थाएं देखीं। हमारी कोशिश रहेगी कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं और लाभ मरीजों को दे सकें। चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री ने बताया कि कोविड के नए वैरिएंट को लेकर भारत सरकार ने जो गाइडलाइन जारी की है वह हमने पूरे प्रदेश में लागू की है। पहले भी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में कोविड से हमें जीत मिली। कोविड के साथ ही दूसरी सभी बीमारियों से निपटने के लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी दक्षता से काम कर रहा है।