Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

College news: कालेज चलो अभियान” के तहत सम्पन्न हुआ कार्यक्रम..

Advertisement

कालेज चलो अभियान” के तहत सम्पन्न हुआ कार्यक्रम..

Advertisement

 सीधी _कालेज चलो अभियान” के तहत उच्च शिक्षा विभाग भोपाल के निर्देशानुसार एवं प्राचार्य डॉ. पी.के.सिह, संजय गांधी स्मृति शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय सीधी के मार्गदर्शन में एक्सीलेंस स्कूल सीधी के विद्यार्थियों से संपर्क किया गया और उनको डॉ. गुलशेर अहमद द्वारा महाविद्यालय की गतिविधियों के बारे में बताए और छात्रों से विचार-विमर्श स्थापित किए एवं सभी को ज्यादा से ज्यादा उच्च शिक्षा कि ओर अग्रसर होने का आह्वान किया गया। औेर यह नारा दिया “एक कदम उच्च शिक्षा की ओर, एक कदम बेहतर भविष्य की ओर” । कालेज चलो अभियान कार्यक्रम के दौरान डॉ.रविन्द्र नाथ सिंह ने महाविद्यालय की खेल गतिविधियो के संबंध मे प्रकाश डाला। डॉ. उमाकांत साहू ने एन. सी. सी. के बारे मे बताए तथा राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 छात्रों के लिए किस प्रकार लाभदायक है और यह शिक्षा नीति रोजगार एवं स्वरोजगार के लिए भविष्य मे मील का पत्थर साबित होगी। डॉ. राम सुरेश भारती ने विभिन्न प्रकार की छात्रवृत्ति पर जानकारी प्रस्तुत किए। अंत मे डॉ. गुलशेर अहमद ने शास. एक्सीलेंस स्कूल सीधी के प्राचार्य एवम अन्य सभी शिक्षको, छात्रों का धन्यवाद एवं आभार प्रकट किया।

Gulsher Ahmed 

Assistant professor

Economics

S.G.S. Government Autonomous P.G.college Sidhi

9424669668

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!