Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

सुविधाओं कि आस में सीएम राइज सीधी….

Advertisement

Cmrise school sidhi: सुविधाओं कि आस में सीएम राइज सीधी…. न भवन न वाहन सिर्फ नाम का सीएम राइज स्कूल

Advertisement

-सीधी में सीएम राइज स्कूल का हाल बेहाल नहीं तो ठीक भी नहीं है यहां आनन-फानन में सीएम की घोषणा और आदेश के बाद 2022 से कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल में सीएम राइजिंग विद्यालय का संचालन शुरू कर दिया गया था लेकिन अभी तक ना तो विद्यालय को भवन नसीब हुआ है ना ही अन्य सुविधाएं। हां सभी सुविधाएं प्रक्रियाओं के तहत आधार में लटकी हुई हैं कुछ स्वीकृत हो गई है कुछ का टेंडर हो गया है कुछ का पता ही नहीं

गौर करें सीएम राइज विद्यालय सीधी की तो यह वर्तमान में कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल कोटहा की बिल्डिंग में संचालित है जहां एक से 12 तक कल 974 विद्यार्थी अध्यनरत है जिन्हें पढ़ाने के लिए 54 शिक्षक अलग-अलग विषयों के तैनात हैं। यहां पर अभी बस की सुविधा उपलब्ध नहीं है। शासन स्तर से इसका टेंडर होना बताया जा रहा है जो की प्रक्रियाधीन है। सीएम राइस विद्यालय सीधी के लिए जिले के समीपस्थ ग्राम माधुरी में नवीन भवन स्वीकृत है जिसका काम अभी तक प्रारंभ नहीं हो पाया है। पठन-पाठन की बात करें तो विद्यालय नियमित रूप से संचालित है यहां पर फूल लाइब्रेरी ना होने के कारण लाइब्रेरी कॉर्नर के नाम से छोटी लाइब्रेरी संचालित है विद्यार्थियों को स्पोर्ट, म्यूजिक, UHB यूनियन ह्यूमन वैल्यूएशन की पढ़ाई के अतिरिक्त अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। शासन से निर्धारित ड्रेस कोड भी लागू किया गया है।

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश सरकार द्वारा सीएम राइज विद्यालय योजना को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार और नए अधिक आधुनिक स्कूलों की स्थापना के साथ नवनियुक्त शिक्षकों को प्रशिक्षण प्रदान करना थ। राज्य के बच्चों को सीबीएसई ओर आईसीएसई बोर्ड के बच्चों के मुकाबला कर सके इसके लिए राज्य सरकार द्वारा करोड़ो रुपए स्कूलों पर खर्च करने का लक्ष्य रखा गया था। इन सभी स्कूलों में पढ़ाने के लिए नए शिक्षकों को बकायदा परीक्षा देने का प्रावधान रखा गया था। नियमित वेतन से भी अधिक वेतन इस योजना के तहत शिक्षकों को दिया जाएगा। स्कूलों के परिसर में ही रहने के लिए शिक्षकों को मकान दिया जाने का प्रावधान किया गया था ताकि उन्हें स्कूल में आने जाने के लिए कोई समस्या ना हो। और बच्चों को स्कूल में आने जाने के लिए सरकारी बस की सुविधा उपलब्ध होगी। बच्चों का ड्रेस कोड भी निजी स्कूलों जैसा ही तय किया गया थ लेकिन घोषणा और परिपालन में फर्क है और यही फर्क यहाँ देखने को मिल रहा है। शिक्षक और प्रशासन भले ही कितना प्रयास कर ले लेकिन सुविधाओं के अभाव में व्यवस्थाएं सुधार नहीं पाएंगे यही कारण है कि सीएम राइज विद्यालय सीधी में महज विद्यालय संचालित है न तो सुविधा युक्त विद्यालय भवन है ना ही पर्याप्त शिक्षक और ना ही पर्याप्त सुविधाएं हालांकि इसके लिए पत्राचार और प्रयास किया जा रहे हैं फिर भी सुविधाएं घोषणाओं के अनुरूप विकसित नहीं हो पाई है। शासन द्वारा पठन पाठन के साथ विद्यार्थियों को अंगतिविधियों में दक्ष करने के लिए सीएम राइज विद्यालयों की स्थापना की गई थी राज्य सरकार द्वारा खोले गए स्कूलों में बैंकिंग, अकाउंट, डिजिटल स्टूडियो, कैफेटेरिया, थिंकिंग एरिया, जिम, स्विमिंग पूल आदि सुविधाएं उपलब्ध कराने कि घोषणा की गई थी।

शुरू नहीं हो सकी बस सुविधा,शिक्षकों के लिए नही है माकन

सीएम राइज विद्यालय में शासन द्वारा विद्यार्थियों के आवागमन के लिए बस सेवा निर्धारित की गई थी लेकिन प्रक्रिया के अधीन इसका अभी तक संचालन नहीं हो पाया है। बस सेवा की सुविधा सरकारी गति के कारण अधर में लटकी हुई है, हालांकि सीधी सीएम राइस विद्यालय के लिए शासन स्तर से बस का टेंडर हो गया है लेकिन बस अभी विद्यालय नहीं पहुंच पाई है।सीएम राइज विद्यालय की स्थापना के साथ ही विद्यालय परिसर में शिक्षकों के लिए मकान भी निर्धारित किए गए थे लेकिन जब सीएम राइजिंग विद्यालय के लिए भवन ही नहीं बने हैं तो शिक्षकों के लिए माकन कहा से मिलेंगे।

इनका कहना है

2022 से सीएम राइज विद्यालय का संचालन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल के पुराने भवन में किया जा रहा है जहां वर्तमान में उपलब्ध संसाधनों और सुविधाओं के साथ छात्र को बेहतर पठन-पाठन और अन्य सुविधाएं देने का प्रयास किया जा रहा है।

सुभाषचंद्र पटेल, प्राचार्य सीएम राइजिंग विद्यालय सीधी

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!