श्री अरविंदो स्कूल सीधी में आयोजित हुआ गल्र्स अवेर्नेस प्रोग्राम
श्री अरविंदो हायर सेकंडरी स्कूल में आयोजित गल्र्स अवेर्नेस प्रोग्राम में शामिल हुए अलग-अलग विधाओं की महिलाओं ने अपने अनुभवों के अनुरूप स्कूल की कक्षा 3 से 12वीं की छात्राओं को जागरूक एवं प्रशिक्षित किया गया। गल्र्स अवेर्नेस प्रोग्राम में अतिथि एवं वक्ता के रूप में मुख्यत: मीना गुप्ता, मोनिका श्रीवास्तव, डॉ. वर्षा गौतम, पूनम सिंह, डॉ. वंदना अग्रवानी एवं संस्था की जॉइंट डायरेक्टर कंचन अग्रवानी शामिल हुयीं।
कार्यक्रम में संस्था की जॉइंट डायरेक्टर कंचन अग्रवानी ने कार्यक्रम करने का मुख्य उदेश्य बताते हुए कहा कि आज जब महिलाओं और पुरुषों में सब कुछ बराबर माना जाता है, इसके बाद भी कहीं न कहीं बालिकाओ को कई सारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। जैसे कहीं आते-जाते समय तरह-तरह की गलत बातें, फब्तियां, अपशब्द सुनना, घूर के देखना, गलत तरीके से छूने की कोशिश करना, मोबाईल पे गलत वीडियो एवं मैसेज भेजना, अपने आसपास पड़ोसी अथवा अपने नजदीकी रिश्तेदार या स्कूल कॉलेज में सीनियर अथवा वहां से स्टाफ के द्वारा प्रताडऩा देना अन्य बहुत सारी समस्याओं में सदैव घिरे रहती हैं। इन सब कारणों से बहुत अधिक मात्रा में बच्चियां स्कूल और कॉलेज में अपनी पढ़ाई सही तरीके से नही कर पातीं। इन सभी परेशानियों से अगर आज लड़कियों को दूर करना है तो हमें इनको जागरूक एवं प्रशिक्षित करना होगा। इसी वजह से श्री अरविन्दो स्कूल सीधी में संस्था द्वारा हर वर्ष यह कार्यक्रम आयोजित जाता है। जिसके बहुत अच्छे परिणाम हमारे सामने आते है। मोनिका श्रीवास्तव ने अपनी बातों से बच्चों को उनके अधिकारों के विषय पर जोर दिया। डॉ. वर्षा गौतम ने बच्चियों को मन लगा कर पढऩे की नसीहत दी एवं अपने पूर्व काल की वीरांगनाओ के विषय के बारे में बताया। मीना गुप्ता ने कहा कि आज कल बच्चे बहुत ही छोटी-छोटी बातों से अपने माता-पिता, भाई-बहन एवं शिक्षक से नाराज हो जाते हैं और गलत कदम उठा लेते हैं। डॉ. वंदना अग्रवानी ने बच्चों को अपने माता-पिता पर पूरा भरोसा रखने की बात की। आजकल के बच्चे अपने मातापिता पर भी भरोसा कम कर रहे। पूनम सिंह महिला थाना प्रभारी ने बच्चों के सामने बडे ही सहज और दोस्ताना अंदाज में बात रखी। उन्होंने सभी बच्चों से कुछ सवाल किए और बच्चों से कई तरह की सोशल साइड पे सुरक्षित रहने के तरीक़े बताए। कार्यक्रम में संस्था के व्यवस्थापक सुशील अग्रवानी ने स्कूल में आयोजित गल्र्स अवेर्नेस प्रोग्राम के विषय पर बोलते हुए बताया कि स्कूल द्वारा गठित कॉउंसलिंग कमेटी के समक्ष कभी कभार बच्चों की बाते आती रहती हैं। जिसका समाधान भी कमेटी के द्वारा बहुत अच्छे ढंग से किया जाता है। परंतु विशेष तौर पर आयोजित कार्यक्रम की वजह से बच्चों के अंदर से संकोच चला जाता है और बच्चे खुल कर अपनी बातें रखते है। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों का स्वागत संस्था के प्राचार्य केएन शुक्ला द्वारा किया गया एवं कार्यक्रम का संचालन कल्पना गुप्ता ने किया।