संभागीय टीमों की अवैध उत्खनन के विरुद्ध संयुक्त कार्यवाही, रेत से भरे पकड़े तीन ट्रैक्टर
संदीप श्रीवास्तव।
सिंगरौली। जिले में गौड़ खनिज के अवैध उत्खनन एवं परिवहन तथा भण्डारण के रोकथाम के लिये रीवा एवं शहडोल की टीम ने संयुक्त जांच टीम ने दिन शनिवार को जिले के मोरवा एवं जयंत इलाके में दबिश देते हुये रेत से भरे तीन ट्रैक्टरों को किया जप्त।
विदित हो कि उक्त कार्रवाई प्रमुख सचिव मध्यप्रदेश शासन खनिज साधन विभाग राघवेन्द्र सिंह के निर्देश पर संचालक प्रशासन एवं खनिकर्म भोपाल राजीव रंजन मीणा के द्वारा अवैध उत्खनन एवं परिवहन व भण्डरण के रोकथाम के लिये रीवा एवं शहडोल संभाग के लिये गठित जांच दल ने कलेक्टर अरूण परमार एवं पुलिस अधीक्षक मो. युसूफ कुरैशी के के निर्देश पर एवं खनि अधिकारी ए.के.राय के मार्गदर्शन में दिन शनिवार को दल प्रभारी बसंत राम उपसंचालक एवं उडऩदस्ता प्रभारी क्षेत्रीय कार्यालय रीवा द्वारा तथा जिले में पदस्थ सहायक खनि अधिकारी कपिलमुनि शुक्ला एवं डा. विद्याकांत तिवारी के द्वारा की गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार संभागीय जांच दल द्वारा सिंगरौली तहसील अंतर्गत विभिन्न स्थानों पर की गयी जांच कार्रवाई के दौरान जयंत बलिया नाला के पास दो ट्रैक्टर स्वराज ट्रैक्टर क्रमश-यूपी 64 क्यू 3228, ट्रैक्टर क्रमांक यूपी-64 ए यू 7872 को रेत खनिज का अवैध उत्खनन परिवहन करते हुये पाये जाने पर उपरोक्त वाहनों को जप्त कर सुरक्षार्थ पुलिस चौकी जयंत में खड़ा कराया गया। मोरवा क्षेत्र में की गयी जांच कार्रवाई में ग्राम मेढ़ौली में एक पावर टेक ट्रैक्टर को रेत खनिज का अवैध परिवहन करते हुये पाये जाने पर जब्त कर सुरक्षार्थ मोरवा थाना को सुपुर्द किया गया। खनिजों के अवैध उत्खनन परिवहन की रोकथाम के लिये की जा रही जांच कार्रवाई में सैनिक दीनबन्धु, गजानन कुमार, जगदीश जायसवाल की भूमिका सराहनीय रही।