Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

sidhi news : खुले मे मांस ब्रिक्री एवं तेज आवज के लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने तहसीलदार ने ली बैठक….

Advertisement

खुले मे मांस ब्रिक्री एवं तेज आवज के लाउड स्पीकर प्रतिबंधित करने तहसीलदार ने ली बैठक….

Advertisement

कुसमी /अमित श्रीवास्तव।प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने धार्मिक और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने का आदेश दिया। इस आदेश के तहत, धार्मिक स्थलों और सार्वजनिक स्थानों पर लाउडस्पीकर का उपयोग केवल अनुमति के बाद ही किया जा सकेगा। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद अपने पहले बड़े फैसले के तहत इसका आदेश जारी किया गया। यही नहीं, खुले में मांस की बिक्री पर भी रोक लगाने का आदेश जारी कर दिया गया है। मामले पर कुसमी तहसीलदार राजेश पारस टी आई उमाशंकर मिश्रा विश्व हुन्दू परिषद बजरंग दल प्रखंड कुसमी के अध्यक्ष संतोष गर्ग की उपस्थिति में कुसमी थाने में बैठक का आयोजन किया गया, जहां आसपास के लोग शामलि थे और वैठक मे मांन्स बिक्री करने वाले लोगों को भी बुलाकर उन्हें शासन के नियमों के बारे में जानकारी देते हुए समझाइस दी गई है।वही तहसीलदार ने बताया कि

आप लोगों को खुले में मांस बिक्री नहीं करना है साथ ही तेज लाउडस्पीकर बजाने को लेकर भी समझाइस देते हुए कहा है कि यदि क्षेत्र में इस तरह की शिकायतें निकलकर आती है तो प्रशासन के द्वारा कार्यवाही की जाएगी बैठक में शिवराज रजक राम प्रताप बंसल मुन्नालाल साहू केमलभान जायसवाल संतोष राजेश साहू महेश केवट अजय केवट अशोक लाल रजक राहुल कुमार साहू दिलीप सेन महावीर प्रसाद पनिका गोरेलाल पनिका अमर बहादुर सिंह सहित कई लोग बैठक में उपस्थित थे।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!