आल टाइम हाई शेयर मार्केट, जानिए क्या है वजह
इन दिनों शेयर मार्केट ऑलटाइम हाई पर है। इस साल सेंसेक्स में 16% से ज्यादा की तेजी देखने को मिली है। साल की शुरुआत में सेंसेक्स 61,000 के स्तर पर था जो अब 71,000 के स्तर को पार कर गया है। मिडकैप और स्मॉल कैप इंडेक्स भी 40% से ज्यादा चढ़े हैं।
शेयरों में टाटा टेक्नोलॉजी और IREDA जैसे कई स्टॉक्स रहे, जिसने निवेशकों के पैसों को कई गुना कर दिया। टाटा मोटर्स ने भी करीब 85% रिटर्न दिया। वहीं GG इंजीनियरिंग और यूनिटेक जैसे कुछ पेनी स्टॉक्स ने एक महीने में ही पैसा डबल से ज्यादा कर दिया।
शेयर बाजार में आईटीआई के कर्म की बात करें तो विगत दिनों हुए पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों में से 3 में BJP को बहुमत, मजबूत भारतीय अर्थव्यवस्था, म्यूचुअल फंड्स में लोगों का बढ़ता निवेश, डीमैट अकाउंट की बढ़ी संख्या और, फॉरेन इन्वेस्टर्स के भारतीय बाजार में निवेश प्रमुख है।