Search
Close this search box.

Re. No. MP-47–0010301

Sidhi napa news:कंक्रीट पर डामर का लेप,बनते ही निकलने लगी गिट्टी,कायाकल्प हुआ फेल….?

Advertisement

 Sidhi napa news:कंक्रीट पर डामर का लेप,बनते ही निकलने लगी गिट्टी,कायाकल्प हुआ फेल….? 

– सीधी जिले के नगर पालिका परिषद क्षेत्र अंतर्गत इन दिनों सड़कों का कायाकल्प किया जा रहा है और सीमेंट सड़कों पर डामर की परत पोती जा रही है..? जी हां पोती जा रही है यह शब्द इसलिए की सड़क की परत लगाने के साथ ही उधिड़ने लगी है जो कि कार्य की गुणवत्ता की कहानी बयां कर रही है।

Advertisement

 

जी हां वर्तमान में नगर पालिका परिषद सीधी द्वारा कायाकल्प योजना के तहत करोड़ों की लागत से शहर में कई काम करवाए जा रहे हैं इन्हीं में शहर में जो पुरानी सड़के खराब हो गई थी उन्हें बनाने का काम भी शामिल है शहर समेत जिले के सिविल लाइन और अन्य जगहों पर सड़क बनाई जा रही हैं। पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सर्किट हाउस होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंचने वाली सड़क पर भी डामर की परत चढ़ाने का काम किया गया है लेकिन यह डामर बनने के बाद ही निकलना शुरू हो गई है सड़क पर चारों ओर गिट्टी निकली देखी जा रही हैं जबकि महज दो या तीन दिन पहले ही इस सड़क का निर्माण करवाया गया है और नपा के प्रशासनिक अम्ल की मौजूदगी में यह निर्माण हुए हैं फिर भी उनकी गुणवत्ता कैसी है यह साफ तौर पर देखा जा सकता है।

सीमेंट कि सड़क पर चढ़ी है पतली परत

जी हां सीमेंट की बनी पुरानी सड़क पर डामर की सिंचाई कर पतली परत बिछा दी गई है और जल्दबाजी में बनी यह सड़क छोटे वाहनों के चलने से ही उखडने लगी है और तो और टू लेन बनी यह सड़क अलग-अलग प्रतीत भी हो रही है सड़कों के बीच अलग से परत दिखाई दे रही है जिसे मिलाने का भी काम नहीं किया गया है।

बारिश के दौरान भी सड़कों का हुआ है निर्माण

देखने वाली बात यह है कि पुलिस अधीक्षक कार्यालय से सर्किट हाउस और कलेक्ट पहुंच मार्ग का निर्माण अभी हाल ही में हुई बारिश के दौरान भी जारी देखा गया है। बारिश के मध्य गिरते हुए पानी के साथ-साथ डामर की परत बिछाई गई है यह भी एक कारण सड़क के उखड़ने का हो सकता है, हालांकि तकनीकी विभाग इसके बारे में ज्यादा सही जानकारी दे सकता है लेकिन बनने के साथ ही सड़क का उखडना सही संकेत नहीं है।

Leave a Comment

Recent Post

Live Cricket Update

You May Like This

error: Content is protected !!