Sidhi news:थानेदार ने दिलाई लोगों को हेलमेट लगाने की शपथ,गिनाए हेलमेट के फायदे….
भुईमाढ़_ मध्यप्रदेश हाईकोर्ट के निर्देश के बाद सीधी जिले की पुलिस ने हेलमेट नहीं पहनने वाले लोगों के खिलाफ चालानी कार्रवाई शुरू कर दी है, बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं को ध्यान में रखते हुए हाईकोर्ट जबलपुर से बाइक चालकों को हेलमेट लगाने के निर्देश जारी किए हैं। आदेश का सख्ती से पालन कराते हुए भुईमाड़ पुलिस ने अभियान शुरू कर दिया है। इस संबंध में स्कूल,चौराहों पर आने जाने बालें लोगों को जागरूक किया जा रहा है। नियमों का पालन नहीं करने वालों पर लगातार चालानी कार्रवाई की जा रही है, भुईमाड़ थाना प्रभारी आकाश सिंह राजपूत के द्वारा शुक्रवार को भुईमाड़ थाने के पास लोगों को शपथ दिलाई गई एवं हेलमेट पहनने के फायदे व नुकसान बतायें गयें, उन्होंने कहा कि किसी भी जटिल बीमारी से ज्यादा मौतें सड़क दुघर्टना में होती है और वैसे परिवार जिनके अपने प्रियजन की इसमें मौत हो जाती है, उसे कोई वापस नहीं ला सकता है। आम नागरिकों तथा दो पहिया, चार पहिया वाहन चालकों को यातायात संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दी गई एवं हेलमेट की उपयोगिता के संबंध में दो पहिया वाहन चालकों को प्रमुखता से हेलमेट का डेमो दिया गया। हेलमेट लगाने के फायदे एवं ना लगाने से होने वाले नुकसान के संबंध में अवगत कराया गया। तथा समस्त नागरिकों से यह अपेक्षा की गई कि अधिक से अधिक हेलमेट लगाने संबंधी जन जागरूकता का प्रचार प्रसार करें।